बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन स्टारर 'द बिग बुल' ने आखिरकार स्क्रीन पर धूम मचा दी। यह फिल्म तब से सुर्खियों में थी, जब इसका ट्रेलर इंटरनेट पर आया था और फैंस इंतजार कर रहे थे कि जूनियर बच्चन पावर-पैक परफॉर्मेंस के साथ अपना जादू बिखेरें। ट्रेलर ने फैंस को पसंद आया था क्योंकि अभिषेक ने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपनी फिल्म 'गुरु' याद दिला दी, जिसमें उन्होंने एक शानदार भूमिका निभाई थी।
'द बिग बुल' में, अभिनेता को एक घोटालेबाज के रूप में देखा जाता है। कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1992 के स्टॉक घोटाले पर आधारित है। फिल्म में 1980 से 1990 तक स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन और 10 साल की अवधि में किए गए वित्तीय अपराधों में की कहानी बयान की गई है।
अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन ने यह फिल्म देख ली है। अभिषेक बताते हैं कि उनके परिवार में उनकी मां जया बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय को छोड़ कर सभी ने ये फिल्म देखी है। एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा कि उनकी मां थोड़ी अंधविश्वासी हैं, जिसकी वजह वह इस फिल्म को रिलीज होने के बाद देखेंगी।
अभिषेक बच्चन ने फिल्म को लेकर अपने पिता के रिव्यू के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता अमिताभ बच्चन को यह फिल्म अच्छी लगी। अमिताभ बच्चन ने कई बारीकियों का जिक्र किया है। अपने पिता की बातों को जिक्र करते हुए अभिषेक बच्चन बताते हैं, ''जो बात मेरे लिए काफी अहम है वो मेरे पिता की तरफ फिल्म का सही रिव्यू देना, वह मेरी परफॉर्मेंस से खुश हैं, वो खुश हैं तो मैं भी खुश हूं।''