Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. The Big Bull Plublic Reactions: लोगों ने 'स्टाइलिश स्कैमर' के तौर पर की अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तारीफ

The Big Bull Plublic Reactions: लोगों ने 'स्टाइलिश स्कैमर' के तौर पर की अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तारीफ

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन स्टारर 'द बिग बुल' ने आखिरकार स्क्रीन पर धूम मचा दी। यह फिल्म तब से सुर्खियों में थी, जब इसका ट्रेलर इंटरनेट पर आया था और फैंस इंतजार कर रहे थे कि जूनियर बच्चन पावर-पैक परफॉर्मेंस के साथ अपना जादू बिखेरें।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 09, 2021 13:15 IST
The Big Bull
Image Source : INSTAGRAM/ABHISHEK BACHCHAN लोगों ने 'स्टाइलिश स्कैमर' के तौर पर की अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तारीफ

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन स्टारर 'द बिग बुल' ने आखिरकार स्क्रीन पर धूम मचा दी। यह फिल्म तब से सुर्खियों में थी, जब इसका ट्रेलर इंटरनेट पर आया था और फैंस इंतजार कर रहे थे कि जूनियर बच्चन पावर-पैक परफॉर्मेंस के साथ अपना जादू बिखेरें। ट्रेलर ने फैंस को पसंद आया था क्योंकि अभिषेक ने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपनी फिल्म 'गुरु' याद दिला दी, जिसमें उन्होंने एक शानदार भूमिका निभाई थी।

'द बिग बुल' में, अभिनेता को एक घोटालेबाज के रूप में देखा जाता है। कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1992 के स्टॉक घोटाले पर आधारित है। फिल्म में 1980 से 1990 तक स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन और 10 साल की अवधि में किए गए वित्तीय अपराधों में की कहानी बयान की गई है।

एक स्टाइलिश स्कैमर के रूप में अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए, एक ट्विटर यूजर ने कहा, "द बिग बुल में इस तरह का स्टाइलिश स्वैग लंबे समय के बाद अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस में देखने के लिए मिला। क्या एक्टिंग की है और इस तरह की एक अद्भुद स्क्रिप्ट आपको सीट से उठने नहीं देती है।" 

वेब शो स्कैम 1992 से इसकी तुलना करते हुए, एक अन्य ने ट्वीट किया, "ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ द बिग बुल में अभिषेक बच्चन सर का प्रदर्शन देख रहा था, सभी ने शानदार काम किया था लेकिन हां अगर यह फिल्म स्कैम 1992 से पहले आई होती तो इस फिल्म का और अधिक शक्तिशाली प्रभाव हो सकता है लेकिन फिर भी, यह फिल्म भी शानदार है।''

देखें अन्य यूजर्स का रिएक्शन

यहां पढ़ें

अब इस एक्टर को डेट कर रही हैं अनुषा दांडेकर, करण कुंद्रा से ब्रेकअप के महीनों बाद एक्ट्रेस ने कही ये बात

Watch: सोनम कपूर ने 'जिम्मी जिम्मी आजा..' गाने पर थिरकाए कदम, इस वजह से शेयर किया वीडियो

एक वक्त में दो लोगों को चाहती प्रेमिका का द्वंद दिखाती है बासु चटर्जी की फिल्म रजनीगंधा

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement