मुंबई: तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है। 'मुल्क' बनाने वाले अनुभव सिन्हा इस फिल्म के निर्देशक हैं। यह फिल्म एक ऐसी महिला की है जो हाउसवाइफ है और एक अच्छी पत्नी-बहू बनने की पूरी कोशिश करती है। लेकिन एक दिन गुस्से में उसका पति पार्टी में उसे थप्पड़ मार देता है। अमृता इस थप्पड़ का बर्दाश्त नहीं कर पाती है, और तलाक की मांग करती है। इसी विषय पर बनी अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ 28 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और जिसने-जिसने अभी तक ये फिल्म देखी है फिल्म की तारीफ ही की है।
फिल्म तो बेहद मजबूत है लेकिन हमारी ऑडियंस इस फिल्म को देखने पहुंचेगी या नहीं ये फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा। माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 2 से ढाई करोड़ का कारोबार कर सकती है।
अनुभव सिन्हा की पिछली फिल्मों की बात करें तो 2019 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 ने पहले दिन 5 करोड़ की ओपनिंग की थी, वहीं 2018 में आई फिल्म मुल्क ने डेढ़ करोड़ की ओपनिंग की थी।