Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Thackeray Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी-अमृता राव की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग, कमाए इतने

Thackeray Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी-अमृता राव की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग, कमाए इतने

Thackeray Box Office Collection Day 2: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव स्टारर 'ठाकरे' ने अपने रिलीज़ के दूसरे दिन लंबी छलांग लगाई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 27, 2019 16:00 IST
Thackeray Box Office Collection Day 2
Image Source : INSTAGRAM Thackeray Box Office Collection Day 2

Thackeray Box Office Collection Day 2: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव स्टारर 'ठाकरे' ने अपने रिलीज़ के दूसरे दिन लंबी छलांग लगाई है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने 6 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था, लेकिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिला और फिल्म ने दूसरे दिन 10 करोड़ रूपये का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 16 करो़ड़ रूपये कमा लिए हैं।

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ''दूसरे दिन ठाकरे की लंबी छलांग...गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फायदा मिला। महाराष्ट्र में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मराठी वर्ज़न शानदार है। शुक्रवार 6 करोड़, शनिवार 10 करोड़। कुल 16 करोड़। भारत। हिंदी और मराठी।''

'ठाकरे' को अभिजीत पनसे ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी संजय राउत ने लिखी है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अमृता राव, लक्ष्मण सिंह राजपूत, राधा सागर हैं। रिलीज़ से पहले फिल्म को कुछ विवादों का सामना ज़रूर करना पड़ा था।

'ठाकरे' के साथ कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' भी रिलीज़ हुई है। मणिकर्णिका ने पहले दिन 8.75 करोड़ रूपये और दूसरे दिन 18.10 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है।

Thackeray Movie Review:

आजकल बॉलीवुड में बायोपिक का सीजन चल रहा है। सभी फिल्ममेकर्स बायोपिक बनाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बाल साहेब ठाकरे की बायोपिक ठाकरे(Thackeray) भी आज रिलीज हो गई है। बाल केशव ठाकरे शिव सेना के संस्थापक थे, फिल्म में उनका रोल नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) निभाते नजर आ रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म में अमृता राव(Amrita Rao) भी अहम भूमिका में वह बाल ठाकरे की पत्नी का रोल निभा रही हैं। फिल्म में बाल ठाकरे के जीवन की बारीकियां दिखाई गई हैं। फिल्म में एक्शन, राजनीति सभी कुछ दिखाया गया है। कैसे एक कार्टूनिस्ट धीरे-धीरे राजनीति में आता है और लोगों के मन में अपनी जगह बनाता है। यह फिल्म 'ठाकरे' में दिखाया गया है। पूरी कहानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कंधों पर चलती है। सिर्फ ये ही नहीं आपको बता दें फिल्म का दूसरा भाग भी आएगा। फिल्म को अभिजीत पंसे ने डायरेक्ट किया है। यहां पढ़ें पूरा रिव्यू

Also Read:

Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' को मिला रिपब्लिक डे का फायदा, कमाई पहुंची 27 करोड़

मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश का कंगना को लेकर खुलासा, पढ़िए पूरी खबर

ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर आई बड़ी खबर, यहां पढ़ें Health Update

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement