नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म शिव सेना के संस्थापक रहे बाल ठाकरे (Bal Thackeray) की बायोपिक है। फिल्म का ट्रेलर में महाराष्ट्र के लिए लड़ने वाले बाल ठाकरे की कहानी दिखाई गई है, बाल ठाकरे के अंदाज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी छा गए हैं। उनका गेटअप शानदार है, वो बिल्कुल बाल साहब ठाकरे ही लग रह हैं। साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डायलॉग्स बोलने का तरीका और एक्टिंग भी लाजवाब है। फिल्म का नाम ‘ठाकरे’ रखा गया है, इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत फांसे ने किया है।
ट्रेलर की शुरुआत एक दंगे के सीन से होती है, जिसमें छोटा बच्चा रोता दिखाई दे रहा है। बाल साहब के रोल में नवाजुद्दीन जनता के अभिवादन का जवाब दे रहे हैं। ट्रेलर के एक सीन में वो इंदिरा गांधी से कहते दिख रहे हैं- ''मैं जब भी कहता हूं कि जय हिंद जय महाराष्ट्र तो जय हिंद पहले कहता हूं और जय महाराष्ट्र बाद में, क्योंकि मेरे लिए मेरा देश पहले है और राज्य बाद में''।
ट्रेलर में वो बॉलीवुड फिल्म उतरवाकर मराठी फिल्म का शो लगवाते हैं। यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर-
बाला साहब के रोल में नवाजुद्दीन सही चॉइस लग रहे हैं, इस मुश्किल किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है। उन्हें पहचानना मुश्किल लग रहा है। बड़े पर्दे पर यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें-
2019 में रिलीज होंगी ये फिल्में
बिग बॉस12 की विनर ट्रॉफी हुईं लीक
सिंबा मूवी की हर खबर यहां पढ़ें