तेलुगू फिल्म स्टार और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं हालांकि उनकी हालत स्थिर है। पवन कल्याण को उनके निजी चिकित्सक के साथ-साथ अपोलो हॉस्पिटल्स के विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा बारीकी से देखा जा रहा है। उनके फेफड़ों में कुछ असर दिखा ह, वहीं उन्हें बुखार भी है।
3 अप्रैल को तिरुपति में उपचुनाव प्रचार से लौटने के बाद, कल्याण हैदराबाद के बाहर अपने फार्म हाउस में सेल्फ आइसोलेशन में हैं। प्रारंभिक परीक्षण हुआ तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई मगर उन्हें हल्का बुखार और शरीर दर्द थास, जिसके बाद उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
कल्याण वर्तमान में अपनी नवीनतम फिल्म वकील साहब की सफलता का स्वाद चख रहे हैं, जो अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक’ का रीमेक है।