Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तेलुगू स्टार अदिवि शेष को 'शोले' में अमिताभ और जया की लव स्टोरी लगती है सबसे अच्छी

तेलुगू स्टार अदिवि शेष को 'शोले' में अमिताभ और जया की लव स्टोरी लगती है सबसे अच्छी

फिल्म 'शोले' में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के रोमांस के फैन अदिवि का कहना है कि इस शैली में उन्हें सही कहानी के मिलने का इंतजार है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 17, 2021 16:02 IST
अदिवि शेष
Image Source : INSTAGRAM अदिवि शेष को 'शोले' में अमिताभ और जया की लव स्टोरी लगती है सबसे अच्छी

हैदराबाद: तेलुगू फिल्मों के अभिनेता अदिवि शेष अपनी अगली बायोग्राफिकल ड्रामा 'मेजर' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। इसके बाद वह एक्शन थ्रिलर 'हिट 2' और 'गुडाचारी 2' पर काम शुरू करेंगे। वह कई सारी थ्रिलर फिल्मों पर काम जरूर कर रहे हैं, लेकिन इनमें से एक में भी रोमांस का तड़का नहीं है। फिल्म 'शोले' में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के रोमांस के फैन अदिवि का कहना है कि इस शैली में उन्हें सही कहानी के मिलने का इंतजार है।

उन्हें साल 2017 में आई फिल्म 'अमी तुमी' में अभिनेत्री ईशा रब्बा संग रोमांस करते हुए देखा गया था, लेकिन यह पूरी तरह से एक रोमांटिक फिल्म नहीं थी।

Photos: कलरफुल आउटफिट में खूबसूरत नज़र आईं शिल्पा शेट्टी, तस्वीरें हुईं वायरल

अदिवि ने आईएएनएस को बताया, "मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी रोमांटिक फिल्म की है क्योंकि फिल्म 'अमी तुमी' भी अंदाज अपना अपना की तरह एक स्लैपस्टिक कॉमेडी फिल्म थी, लेकिन इसमें मजा आया। एक दर्शक के तौर पर मुझे कई गहरी परतों वाली लव स्टोरी देखना पसंद है। आम लव स्टोरी कभी भी मेरी पसंद नहीं रही है। मेरे लिए अब तक की सबसे बेहतरीन लव स्टोरी फिल्म 'शोले' में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लव स्टोरी रही है। मुझे यह हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी से भी पसंद है। मुझे अपने रास्ते एक खूबसूरत लव स्टोरी के आने का इंतजार है, जो मेरे दिल को छू जाए।"

Mimi Trailer Review: दमदार सबजेक्ट और कॉमेडी प्लस इमोशन का तड़का, कृति सेनन संग पंकज त्रिपाठी ने बांधा समां

इनपुट- आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement