Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सपना चौधरी की आने वाली फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' का टीजर हुआ रिलीज, गोलियां चलाती आईं नजर

सपना चौधरी की आने वाली फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' का टीजर हुआ रिलीज, गोलियां चलाती आईं नजर

सपना चौधरी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' का टीजर रिलीज हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 06, 2018 6:58 IST
sapna choudhary
Image Source : INSTAGRAM/SAPNA CHOUDHARY sapna choudhary

अपने डांस से सबका दिल जीतने वाली सपना चौधरी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सपना फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से फिल्मी जगत में एंट्री कर रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म का पोस्टर और टीजर सपना ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से शेयर किया। टीजर के रिलीज होते ही इस पर हजारों व्यूज आ चुके हैं। इस फिल्म में सपना के कई अंदाज उनके फैंस को देखने मिलेंगे।

फिल्म में सपना के साथ विक्रांत आनंद, जुबेर खान और अंजू जाधव नजर आने वाले हैं। टीजर में सपना बंदूक चलाती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही फिल्म में सपना की बचपन की कहानियां दोस्ती भी दिखाई गई है। फिल्म एक्शन, इमोशन्स से भरपूर होने वाली है।

सपना ने अपनी फिल्म का पोस्टर और टीजर शेयर करते हुए लिखा-  मैं फिल्म दोस्ती के साइड इंफेक्ट्स के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हूं। जिसके बारे में बताते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। इस मौके पर उन्होंने लिखआ वह उन सबको धन्यवाद देती हैं जिन्होंने उन्हें यहां तक पहुंचाने में मदद की है। जिसमें मेरे दोस्त परिवार, फैंस मेरी टीम सभी शामिल हैं।

फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स, निर्देशक हादी अली और निर्माता जल डेनियल हैं। फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी नहीं पता है। मगर इस फिल्म का सपना के फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

बिग बॉस सीजन 11 में सपना चौधरी आई थीं। जिसके बाद से ही उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई। सपना को हरियाणवीं के साथ-साथ भोजपुरी, हिंदी और पंजाबी इंडस्ट्री में काम मिलने लगा है। इसके साथ ही वह अपनी डांस परफार्मेंस से अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं। उनके स्टेज को शो देखने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है। उनके फैंस सपना का डांस देखकर झूमने लगते हैं।

Also Read:

प्रियंका को पीछे छोड़ एशिया की सबसे सेक्सी महिला बनीं दीपिका, शिवांगी जोशी टॉप 5 में शामिल

प्रियंका चोपड़ा को ' ग्लोबल स्कैम आर्टिस्ट' कहने वाली मैगजीन को मांगनी पड़ी माफी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement