जल्द ही अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म मिशन मंगल(Mission Mangal) आने वाली है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। 'मिशन मंगल' भारत के मंगल पर जाने के मिशन पर बनी है। फिल्म का पोस्टर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था। अब फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। मिशन मंगल का टीज़र 45 सेकेंड का है।
फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- एक देश, एक सपना, एक इतिहास। भारत के मंगल पर जाने की सच्ची घटना आपके सामने पेश है। टीज़र की शुरूआत में राकेश धवन(अक्षय कुमार) सेटेलाइट लॉन्च करने के मिशन को कमांड करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही टीज़र में विद्या बालन, तापसी पन्नू, शर्मन जोशी, सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति कुल्हाणी की झलक दिखाई गई है। सभी लोग सेटेलाइट लॉन्च पर काम करते नजर आ रहे हैं। टीज़र के आखिरी में सेटेलाइट लॉन्च होते दिखाई गई है।
बीते हफ्ते मिशन मंगल का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। यह उन लोगो की कहानी है जो भारत को मंगल पर ले गए थे। ताकत, साहस और कभी ना हार मानने की कहानी है। मिशन मंगल भारत के मंगल ग्रह पर जाने की सच्ची कहानी है। यह इस 15 अगस्त आपके पास आ रही है।
आपको बता दें 15 अगस्त को इस साल तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस दिन प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो', जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' रिलीज होने जा रही है। अब देखना है कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है।
फिल्म का टीज़र:
Also Read:
'तेरे नाम' के बाद सतीश कौशिक से फिर जुड़े सलमान खान, मिलकर बनाएंगे 'कागज'
कैटरीना कैफ ने बहन इसाबेल को बॉलीवुड में आने से पहले दी ये नसीयत