Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Teacher's Day: अमिताभ और सलमान से लेकर विकी कौशल तक सिखाते हैं जिंदगी के सबक

Teacher's Day: अमिताभ और सलमान से लेकर विकी कौशल तक सिखाते हैं जिंदगी के सबक

अमिताभ बच्चन और सलमान खान से लेकर नए नवेले विकी कौशल तक आपको जिंदगी के कई अहम सबक सिखाते हैं। शिक्षक दिवस पर जानिए ये सबक

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 05, 2019 11:37 IST
Teachers Day: अमिताभ और सलमान...
Teachers Day: अमिताभ और सलमान से लेकर विकी कौशल तक सिखाते हैं जिंदगी के सबक

आज देश भर में शिक्षक दिवस Teachers Day मनाया जा रहा है। जरूरी नहीं कि शिक्षक वही हो जो आपको स्कूल और कॉलेज में पाठ पढ़ाता रहा हो। जिंदगी के ऊंचे नीचे रास्तों पर मिले सबक भी जरूरी होते हैं और जो लोग अपने अनुभवों से वो सिखाते हैं, वो भी शिक्षक ही कहलाते हैं। बॉलीवुड की बात करें तो महानायक अमिताभ बच्चन Amitabh bacchan  से लेकर विकी कौशल Vicky Kaushal तक कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ साथ दुनिया को खासकर युवाओं को जिंदगी के नए सबक दिए, जिन्हें सीखकर आगे बढ़ा जा सकता है और अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है।

अमिताभ बच्चन

ये नाम ही काफी है बॉलीवुड में। इस नाम की बदौलत बॉलीवुड में इंसानियत और आदर्श बचे हुए हैं। कभी अमिताभ ने भी एक्टर बनने के लिए बड़े पापड़ बेले थे, एक बार तो निराश होकर वो वापस लौट रहे थे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जमे रहे। आखिरकार अपनी मेहनत और शालीनता की बदौलत वो इंडस्ट्री के ऐसे मुकाम पर पहुंचे जहां पहुंचना हर बॉलीवुड स्टार का सपना है। 

अमिताभ सिखाते हैं कि जिंदगी कितनी भी परीक्षा ले, घबराएं नहीं। शौहरत मिल जाए तो इतराएं नहीं और उम्र का जोश से कोई लेना देना नही। आप बुढ़ापे में भी युवा लोगों से ज्यादा काम कर सकते हैं। 

विकी कौशल
एक्टिंग के दम पर राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले विकी कौशल का नाम आज सबकी जुबान पर है। 2015 में जब विकी इंडस्ट्री में आए तो उन्हें पहली फिल्म मिली मसान। इसके बाद कई फिल्मों में उन्हें छोटे और सपोर्टिंग रोल मिले लेकिन उन रोल्स में भी विकी ने जबरदस्त कौशल दिखाया और 2019 आते आते वो सफल एक्टरों में गिने जाने लगे। 
विकी सिखाते हैं कि मौका कैसा भी हो, आपके अंदर हुनर है तो वो मौका खुद ब खुद बड़ा बन जाएगा। विकी जी तोड़ मेहनत करने वालों की कद्र सिखाते हैं। 

सलमान खान Salman Khan
सलमान खान जिंदगी के एक नहीं कई सबक देते हैं। गिरकर संभलना और फिर छा जाना। जी तोड़ मेहनत, मदद करने में सबसे आगे रहना, इनके खास गुण हैं। सलमान ने जिस तरह इंडस्ट्री में नए लोगों को मौका देने का दस्तूर शुरू किया है, वो हमेशा याद रखा जाएगा। हालांकि उनके सितारे कई बार गर्दिश में रहे लेकिन फिर भी इसका असर उनके व्यवहार और समाजिक दायित्वों पर नहीं पड़ा।

जाने कितने ऐसे स्टार हैं जिन्हें सलमान की बदौलत इंडस्ट्री में एंट्री मिली। गुजरे जमाने के स्टारों को सहारा देना, इलाज कराना, नए लोगों को मौका देना, हाथ बढ़ाकर सहारा देना सलमान खान की खासियत है। कामयाबी के शिखर पर बैठने के बावजूद सलमान सामान्य और सहज रहे औऱ ये उनकी USP है।

आमिर खान Aamir Khan
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में मशहूर आमिर खान, मेहनत, लगन और नई सोच का आइना है जिसे देखकर बॉलीवुड नए प्रयोग करना सीख रहा है। आमिर जिस किरदार को करते हैं, वो उसमें डूब जाते हैं। वो कभी स्टूडेंट बनते हैं तो कभी  बूढ़े। उन्हें हिचक नहीं होती कि चार लड़कियों का बाप बनने पर उनकी स्टारडम पर क्या फर्क पड़ेगा। 

आमिर खान की एक खासियत ये भी है कि वो असफलता को शालीनता से स्वीकार करना सिखाते हैं। जब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फ्लॉप हुई तो आमिर ने सरेआम स्वीकार किया है कि, हां फिल्म फ्लाॉप हुई है और कुछ कमियां रह गई थी। सफलता को सराहना और असफलता को स्वीकारना ही सच्चे इंसान का गुण है और ये बात आमिर खान से सीखनी चाहिए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail