नई दिल्ली: 5 सितंबर को भारत में 'शिक्षक दिवस' के तौर पर मनाया जाता है। इसी दिन भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने जन्म लिया था। वह एक बेहतरीन शिक्षक के तौर पर जाने जाते थे। वह भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। यही वजह है कि उन्हें 1954 में भारत सरकार के द्वारा सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था।
भारत में गुरु-शिष्य परंपरा का लंबा इतिहास रहा है। भारतीय फिल्मों में भी गुरू और शिष्य की इस परंपरा को बखूबी दिखाया गया है। गुरु और शिष्य के संबंधों को दर्शाने वाली कुछ फिल्में भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर मानी जाती हैं। ऐसी ही कुछ फिल्मों में जागृति (1954), परिचय (1972), इम्तिहान (1974), मोहब्बतें (2000), ब्लैक (2005) और तारे जमीं पर (2007) प्रमुख हैं। इन सभी फिल्मों में एक शिष्य के जीवन में गुरू की क्या भूमिका होती है, वह उसके जीवन पर कैसे असर डालता है, जैसे विषयों के बारे में समझाने की खूबसूरत कोशिश की गई है।
बॉलीवुड ने आम भारतीय जनमानस में अपनी गहरी छाप छोड़ी है, और यही वजह है कि गुरू और शिष्य के रिश्ते पर बनीं इन फिल्मों ने अपनी कहानी से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। आइए, 5 सितंबर को टीचर्स डे (शिक्षक दिवस) के मौके पर जानते हैं ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में, जिनमें गुरू और शिष्य के रिश्ते को सिल्वर स्क्रीन पर खूबसूरती से उतारा गया है...