Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को मिले रिव्यू पर तारा सुतारिया ने ऐसे किया रिएक्ट

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को मिले रिव्यू पर तारा सुतारिया ने ऐसे किया रिएक्ट

एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया से निराश नहीं हैं।

Reported by: IANS
Published : May 12, 2019 19:04 IST
Tara Sutaria
Image Source : INSTAGRAM Tara Sutaria

एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया से निराश नहीं हैं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। इसमें तारा सुतारिया के अलावा टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे भी हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 12.06 करोड़ रुपये और शनिवार को 14.06 करोड़ रुपये की कमाई की है।

फिल्म की कहानी कॉलेज के एक मेहनती छात्र की है जो अपनी व्यक्तिगत चुनौतियों को पार करता है और स्टूडेंट ऑफ द ईयर कप को जीतने के लिए अपने प्रतिद्वन्द्वियों का सामना करता है। फिल्म की स्क्रिप्ट और अवास्तविक परिस्थितियों की वजह से इसकी आलोचना हुई है।

जब तारा से पूछा गया कि क्या वह मायूस हैं तो इस पर तारा ने मीडिया को बताया, "मैं निराश नहीं हूं बल्कि मुझे खुशी है कि फिल्म को इतने अच्छे तरीके से स्वीकारा गया है। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि फिल्म को इतनी अच्छी ओपेनिंग मिली। 'स्टूडेंट..2' की पूरी टीम बहुत खुश है और दर्शकों से यही आग्रह करना चाहूंगी कि इसी तरह से हमें प्यार देते रहें जैसा कि अब तक देते आए हैं।"

मिलन लुथरिया की फिल्म 'आरएक्स 100' तारा की अगली फिल्म होगी जिसमें वह सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी संग नजर आएंगी।

इस बारे में तारा ने कहा, "इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि टाइगर की तरह अहान भी अच्छे हैं। इसलिए मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे प्रतिभावान अभिनेताओं के संग काम करने का मौका मिला है।"

'आरएक्स 100' तेलुगू एक्शन थ्रीलर फिल्म का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जुलाई से इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में एक स्टूडियो के अलावा मसूरी में भी होगी।

Also Read:

Chehre: अमिताभ बच्चन ने मिस्ट्री थ्रिलर से अपना पहला लुक किया शेयर

दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से की मुलाकात, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीर

टाइगर, तारा और अनन्या की फिल्म को मिली अच्छी शुरुआत, दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई जारी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail