नई दिल्ली: नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद तनुश्री दत्ता अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के विरोध में आई हैं। विवेक ने फिल्म 'चॉकलेट' से बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 'चॉकलेट' में तनुश्री दत्ता, इरफान खान, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, इमरान हाशमी, अरशद वारसी और सुषमा रेड्डी थे। तनुश्री ने विवेक पर आरोप लगाया है कि शूटिंग के दौरान उन्होंने तनुश्री को कपड़े उतार के डांस करने को कहा था।
डीएनए को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा- ''विवेक अग्निहोत्री ने मुझे मेरे को-स्टार इरफान खान को क्यू देने के लिए कहा। वह इरफान का क्लोज अप शॉट था, मेरा नहीं। मैं उस शॉट का हिस्सा भी नहीं थी। उनके क्लोज अप शॉट में इरफान को कुछ देखकर एक्सप्रेशन देना था। डायरेक्टर ने मुझे कहा- जाओ जाके कपड़े उतार के नाचो, उसको क्यूज दो।''
तनुश्री ने बताया कि इरफान और सुनील ने इस बात का विरोध किया था। इरफान ने कहा था कि वह बिना क्यू के भी एक्ट कर सकते हैं और सुनील ने कहा था कि अगर जरूरत होगी तो वह इरफान को क्यू दे देंगे।
ज़ूम को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा था- ''सबको नाना पाटेकर के बारे में पता है कि वह महिलाओं का सम्मान नहीं करते। फिल्म इंडस्ट्री में सबको उनके बैकग्राउंड के बारे में पता है...कि उन्होंने एक्ट्रेसेज के साथ बदतमीजी की है। उन्होंने कई एक्ट्रेसेज का शोषण किया है, लेकिन किसी पब्लिकेशन ने इस बारे में कभी कुछ नहीं लिखा।''
हालांकि मिरर नॉउ को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने तनुश्री के आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वह उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।
उन्होंने कहा- ''वह ऐसा क्यों कर रही हैं, मुझे क्या पता? वह ऐसा क्यों कह रही हैं, मुझे क्या पता? यौन शोषण से उनका क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग थे।''
उन्होंने आगे कहा- ''मैं उनके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा, लेकिन इस बारे में मीडिया को बताना बेकार है क्योंकि आपलोग कुछ भी कहानी बनाएंगे। लोग जो कहना चाहते हैं, कह सकते हैं, लेकिन मैं अपना काम करना जारी रखूंगा।''
Also Read:
अनुष्का शर्मा की 'सुई धागा' देख पति विराट कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट