Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तनुश्री दत्ता की तबीयत बिगड़ी, कहा- 'कुछ दिनों में फिर लड़ाई शुरू करूंगी'

तनुश्री दत्ता की तबीयत बिगड़ी, कहा- 'कुछ दिनों में फिर लड़ाई शुरू करूंगी'

तनुश्री दत्ता पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में हैं। नाना पाटेकर पर लगाए यौन शौषण के आरोप के कारण वह लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रही हैं, जिस वजह से उन्हें थकान हो गई है और इस थकान की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 01, 2018 16:21 IST
Nana Patekar, Tanushree Dutta
Image Source : INSTAGRAM Nana Patekar, Tanushree Dutta

नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में हैं। नाना पाटेकर पर लगाए यौन शौषण के आरोप के कारण वह लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रही हैं, जिस वजह से उन्हें थकान हो गई है और इस थकान की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई है। हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में वह फिर अपनी लड़ाई शुरू करेंगी।

तनुश्री ने एक बयान में कहा- ''मेरा गला फूल गया है, अच्छे से आवाज नहीं निकल रही है और पिछले कुछ दिनों के थकान के कारण मेरी तबीयत बिगड़ गई है। पिछले 8 बरसों से मैं अध्यात्म के रास्ते पर हूं। मैं दुनिया के किसी भी कोने में रहूं, मैं एकांत, शांति, प्रार्थना और मेडिटेशन के साथ रहना पसंद करती हूं। मुझे शांतिप्रिय लाइफस्टाइल की आदत हो गई है। जब कोई काम या सोशल कमिटमेंट होता है, मैं तभी बाहर आती हूं या बात करती हूं।''

''हालांकि पिछले कुछ दिनों में मुझे बहुत बात करनी पड़ी है। मेरे आंदोलन के कारण मुझे 16 घंटों तक प्रेस से बात करनी पड़ी है। इससे मैं थक चुकी हूं। मैं थोड़ा आराम कर रही हूं। मैं कुछ दिनों में फिर से लड़ाई शुरू करूंगी। दोस्तों अब यह सिर्फ न्यूज स्टोरी नहीं रह गई है। यह युद्ध है, जो मैंने सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि लाखों लोगों के लिए किया है। यह मेरा धर्म है। इंसान के तौर यह यह मेरी ड्यूटी है।''

नाना पाटेकर ने नवभारत टाइम्स को कहा है कि वह मुंबई लौटकर प्रेस कॉ़न्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने कहा है कि उनके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वह सभी सवालों का जवाब देंगे।

इसका जवाब देते हुए तनुश्री ने SpotboyE से कहा- 'पत्रकारों को नाना के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जरूर जाना चाहिए। वह एक्टर हैं। काफी एक्टिंग होने वाली है, वहां पर। उनकी तरफ से अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस के लिए तैयार हो जाइए।'

Also Read:

कृष्णा राज कपूर के पैर दबाते थे राज कपूर, नरगिस संग अफेयर की वजह से छोड़कर चली गई थीं घर

रणबीर कपूर की दादी कृष्णा राज कपूर का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

सदमे में कृष्णा राज कपूर का परिवार, श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे अनुष्का-अनिल सहित कई बॉलीवुड सितारे

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement