Tanhaji Trailer Review: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड मूवी 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अजय के अलावा काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर सहित कई उम्दा कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। अजय और काजोल लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।
'तानाजी' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। 17वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर आधारित ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय इतिहास के विस्मृत योद्धा, छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है।
ट्रेलर की बात करें तो संवाद जबरदस्त हैं। अजय देवगन हर बार की तरह इंप्रेसिव दिखे हैं और इस बार भी उनकी आंखों और आवाज में दम दिखा है। पिक्चराइजेशन और जंग के सीन ताजा प्रयोग किए गए हैं। खासकर रस्सी की मदद से किले पर चढ़ाई और नदी पार करने वाले। शरद केलकर शिवाजी के किरदार में बेहतरीन दिख रहे हैं। काजोल ने अच्छे डायलाग्स बोले हैं और फिल्म में उनकी केमेस्ट्री अजय देवगन के साथ बेहतरीन दिख रही है।
अब सबसे सरप्राइजिंग पैकेज की बात करें तो वो हैं सैफ अली खान। पिछले कुछ सालों में आई पीरियड फिल्मों में कई हीरो खलनायक बनकर आए हैं, लेकिन सैफ अली ने इस फिल्म में सरप्राइज दिया है। वो चतुर और क्रूर लगे हैं, संवादों से भी और अदाकारी से भी। 'ओमकारा' के बाद एक बार फिर सैफ अली की नकारात्मक अदाकारी की तारीफ इस फिल्म के जरिए हो सकती है। 3 मिनट 21 सेकंड के ट्रेलर ने सभी का दिल जीत लिया है।
फिल्म में अजय देवगन तानाजी, काजोल सावित्रीबाई मालसुरे, सैफ अली खान उदयभान, शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज, ल्यूक कैनी औरंगजेब और पद्मावती राव जीजामाता का रोल निभा रहे हैं।
यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में सावित्रीबाई मालसुरे का किरदार निभाएंगी काजोल, फर्स्ट लुक आया सामने
'तानाजी' फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। यहां देखिए, फर्स्ट लुक पोस्टर: