अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल और सैफ अली खान भी अहम भूमिकाओं में हैं। अजय देवगन इस फिल्म में शिवाजी के दोस्त और सुबेदार तानाजी का रोल कर रहे हैं, काजोल उनकी पत्नी सावित्रीबाई के रोल में हैं, सैफ अली खान फिल्म के विलेन उदयभान राठौड़ के रोल में हैं।
'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' का निर्देशन ओम् राउत ने किया है, यह एक ऐतिहासिक फिल्म है जिसे आप 3डी में देखने का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इंडिया टीवी के रिव्यू के मुताबिक इस फिल्म का एक्शन-वॉर सीन और वीएफएक्स कमाल का है, लेकिन भावनात्मक रूप से यह फिल्म आपको बहुत ज्यादा अटैच नहीं कर पाती है।
यहां आप पूरा रिव्यू पढ़ सकते हैं- मूवी रिव्यू- तानाजी:द अनसंग वॉरियर