Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गलत ट्रीटमेंट के कारण एक्ट्रेस का बिगड़ा चेहरा, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर डॉक्टर को लगाई फटकार

गलत ट्रीटमेंट के कारण एक्ट्रेस का बिगड़ा चेहरा, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर डॉक्टर को लगाई फटकार

दरअसल तमिल अभिनेत्री रायजा विलसन डॉक्टर के पास सिंपल फेसियल करवाने गई थीं। लेकिन क्लीनिक में डॉक्टर ने उन्हें किसी और ट्रीटमेंट के बारे में सजेस्ट किया और उन्हें करवाने के लिए फोर्स किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 19, 2021 8:44 IST
गलत ट्रीटमेंट के कारण एक्ट्रेस का बिगड़ा चेहरा, सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर कर डॉक्टर को लगाई फटकार
Image Source : INSTAGRAM/RAIZAWILSON गलत ट्रीटमेंट के कारण एक्ट्रेस का बिगड़ा चेहरा, सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर कर डॉक्टर को लगाई फटकार

तमिल सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस रायजा विलसन इन दिनों अपने चेहरे के कारण सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया में एक तस्वीरे शेयर की। जिसमें उन्होंने एक डर्मटोलॉजिस्ट ने उन्होंने इस ट्रीटमेंट के लिए फोर्स किया है। जिसके कारण उनके चेहरे का यह हाल हुआ है। जिसके बाद वह डॉक्टर की काफी फटकार लगा रही हैं। 

दरहअसल तमिल एक्ट्रेस रायजा विलसन डॉक्टर के पास एक सिंपल फेशियल करना गई थीं। लेकिन डर्मटोलॉजिस्ट ने उन्हें दूसरा ट्रीटमेंट सजेस्ट किया और उन्हें इस बात के लिए फोर्स किया कि वह यहीं ट्रीटमेंट कराए। जिसके बाद इस ट्रीटमेंट के कारण उनका बुरा चेहरा बिगड़ गया। 

गलत ट्रीटमेंट के कारण एक्ट्रेस का बिगड़ा चेहरा, सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर कर डॉक्टर को लगाई फटकार

Image Source : INSTAGRAM/RAIZAWILSON
गलत ट्रीटमेंट के कारण एक्ट्रेस का बिगड़ा चेहरा, सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर कर डॉक्टर को लगाई फटकार

रायजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कल एक सिंपल फेश‍ियल के लिए डॉक्टर से मिली, उन्होंने मुझे एक फेश‍ियल प्रक्रिया करने को कहा जिसकी मुझे जरूरत नहीं थी और अब ये नतीजा है। वो आज मुझसे मिलने या बात करने के लिए इनकार कर रही हैं। स्टाफ बता रहे हैं कि वह शहर से बाहर है।'

आशुतोष राणा के बाद उनकी पत्नी रेणुका शहाणे और दोनों बेटे भी हुए कोरोना से संक्रमित

रायजा द्वारा शेयर की तस्वीर में उनके चेहरे पर और आंखों के नीचे काफी सूजन नजर आ रही हैं। 

इस तस्वीर के अलावा एक्ट्रेस ने कुछ ओर स्क्रीनशाट्स शेयर किए। जिसमें फैंस के मैसेज थे। इनके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरा इनबॉक्स उन लोगों के मैसेजेज से भर गया है जिन्होंने उसी डर्मेटोलॉज‍िस्ट से अपने चेहरे का ट्रीटमेंट करवाया और इसके बाद उन्हें भी ऐसा ही बुरा नतीजा मिला।'

आपको बता दें कि रायजा विलसन से साल 2017 में  फिल्म Velaiilla Pattadhari 2 के साथ डेब्यू किया था।  

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement