Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब तमन्ना भाटिया ने उतारी सुपरस्टार रजनीकांत की नकल

जब तमन्ना भाटिया ने उतारी सुपरस्टार रजनीकांत की नकल

तमन्ना भाटिया इन दिनों अचानक की सुर्खियों में आ गई हैं। लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत हैं। दरअसल तमन्ना जल्द टीवी शो 'लिप सिंक बैटल' में नजर आने वाली हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 27, 2017 14:14 IST
tamannah bhatia rajinikanth
tamannah bhatia rajinikanth

मुंबई: दक्षिण भारतीय और हिन्दी सिनेमा की जानी मानी अदाकारा तमन्ना भाटिया इन दिनों अचानक की सुर्खियों में आ गई हैं। लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत हैं। दरअसल तमन्ना जल्द टीवी शो 'लिप सिंक बैटल' में नजर आने वाली हैं। इस शो के दौरान उन्हें रजनीकांत की नकल करते हुए देखा जाने वाला है। इसे लेकर तमन्ना का कहना है कि, "यह उस शख्स के प्रति मेरा सम्मान है, जो बचपन से मेरी प्रेरणा रहे हैं। यह मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक थी।"

उन्होंने कहा, "यह रियलिटी शो मेरे लिए मजेदार रहा और मुझे लगता है कि मेजबान फराह खान ने जब मेरा यह पक्ष देखा तो वह हैरान रह गई। मैंने प्रस्तुति करते हुए दवाब महसूस नहीं किया लेकिन मैं फराह खान के लिए कुछ भी करूंगी।"

गौरतलब है कि तमन्ना फिलहाल तेलुगू संस्करण 'क्वीन' को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि बॉलीवुड फिल्म ‘क्वीन’ से प्रेरित है। इस फिल्म में तमन्ना को कंगना वाला किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। अपनी इस फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए वह बिल्कुल तैयार हैं। इसके अलावा तमन्ना अपने इस धारावाहिक में 'लुंगी डांस' पर प्रस्तुति करते दिखाई देंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement