Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करण जौहर की फिल्म 'तख्त' का पहला टीजर आया सामने, अगले साल इस दिन रिलीज होगी मल्टीस्टारर फिल्म

करण जौहर की फिल्म 'तख्त' का पहला टीजर आया सामने, अगले साल इस दिन रिलीज होगी मल्टीस्टारर फिल्म

'तख्त' को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं और हीरू यश जौहर व अपूर्वा मेहता के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 01, 2020 17:44 IST
takht release date teaser karan johar
'तख्त' की रिलीज डेट आई सामने

मुंबई: करण जौहर की मोस्ट अवेटेड मूवी 'तख्त' की पहली झलक सामने आ गई है। टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे कलाकार नज़र आएंगे। 

धर्मा प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बीचों-बीच में एक आलीशान तख्त रखा हुआ है। उस पर सूर्य के बीच में शेर की आकृति बनी हुई है।

Watch: करीना कपूर खान और सारा अली खान की बॉन्डिंग देख यूजर्स ने की अमृता सिंह की तारीफ

तख्त के चारों तरफ मशाल जल रही है और बैकग्राउंड में आवाज आ रही है, 'मुगल शहजादों के लिए तख्त का रास्ता अपनों के ताबूत से होकर जाता था, अगर ये रास्ता मोहब्बत से होकर जाता तो शायद हिंदुस्तान का इतिहास कुछ और होता।' 

मल्टीस्टारर मूवी 'तख्त' 24 दिसंबर 2021 को क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसी साल मार्च महीने से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।

'तख्त' को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं और हीरू यश जौहर व अपूर्वा मेहता के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement