Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तैमूर घुड़सवारी करते हुए आएं नजर, तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से हो रही है वायरल

तैमूर घुड़सवारी करते हुए आएं नजर, तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से हो रही है वायरल

छोटे नवाब अपने बॉडीगार्ड और नैनी के साथ घुड़सवारी का मजा लेते हुए नजर आएं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। तैमूर की इन तस्वीरों से रविवार का दिन बना दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 11, 2018 22:47 IST
Taimur Ali Khan
Image Source : YOGEN SHAH Taimur Ali Khan

नई दिल्ली: सै अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान यानी छोटे नवाब आज के समय में स्टार किड्स की लिस्ट में नंबर वन में है। उनकी हर झलक पाने के फैंस हमेशा परेशान रहते है। फिर चाहे मां करीना के साथ, खेलते वक्त या फिर प्ले स्कूल के बाहर स्पॉट हो। उनकी हर एक तस्वीर सोशल मीडिया में आग की तरह फैल जाती है। उनका हर लुक फैंस को मुस्कराने के लिए मजबूर कर देता है। इसी बाच तैमूर घुड़सवारी करते हउए नजर आएं।

जी हां छोटे नवाब अपने बॉडीगार्ड और नैनी के साथ घुड़सवारी का मजा लेते हुए नजर आएं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। तैमूर की इन तस्वीरों से रविवार का दिन बना दिया।

Taimur Ali Khan

Image Source : YOGEN SHAH
Taimur Ali Khan

तैमूर नवाबों की तरह घुड़सवारी करते हुए नजर आएं। वह अपनी मासूमियत से घोड़े से सहला भी रहे है।

Taimur Ali Khan

Image Source : YOGEN SHAH
Taimur Ali Khan

रविवार के दिन तैमूर ब्लाक कलर की टीशर्ट में नजर आएं। इसके साथ ही बैक साइड में उनका नाम भी लिखा हुआ था।

तैमूर को अब ये अच्छी तरह से मालूम है कि कैमरे के साथ कैसे पोज देना है। वह हर बार अपने क्यूज एक्सप्रेशन से हर किसी का दिल जीत लेते है। आलम ये है कि करीना और सैफ इस बात से चिंतित है कि कैमरे के कारण उनके बच्चें की परवरिश नार्मल बच्चे की तरीके नहीं हो पा रही है। इसीलिए वह हर किसी से अनुरोध करते है कि तैमूर की तस्वीरें न खींचे।

Taimur Ali Khan

Image Source : YOGEN SHAH
Taimur Ali Khan

 हाल ही में तैमूर दीवाली के मौके पर सैफ औ करीना के साथ नजर आए थे। जहां सैफ और तैमूर सफेद रंग के कुर्ते और पजामे में दिखे वहीं करीना पिस्ता कलर के खूबसूरत सलवार सूट में नजर आई थी। बता दें कि तीनों दीवाली के मौके पर करिश्मा के घर जश्न मनाने गए थे और इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

Taimur Ali Khan

Image Source : YOGEN SHAH
Taimur Ali Khan

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement