Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आयुष्मान खुराना से शादी तोड़ना चाहती थीं पत्नी ताहिरा कश्यप, बताया विक्की डोनर के बाद कैसे बदली शादीशुदा जिंदगी

आयुष्मान खुराना से शादी तोड़ना चाहती थीं पत्नी ताहिरा कश्यप, बताया विक्की डोनर के बाद कैसे बदली शादीशुदा जिंदगी

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) बॉलीवुड के पावर कपल हैं और ताहिरा की कैंसर संग लड़ाई में आयुष्मान ने उनका पूरा साथ दिया है। हालांकि ताहिरा ने बताया कि वह कई बार आयुष्मान संग अपनी शादी तोड़ना चाहती थीं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 16, 2019 16:57 IST
Tahira Kashyap, Ayushmann Khurrana
Image Source : INSTAGRAM Tahira Kashyap, Ayushmann Khurrana

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) बॉलीवुड के पावर कपल हैं और ताहिरा की कैंसर संग लड़ाई में आयुष्मान ने उनका पूरा साथ दिया है। हालांकि ताहिरा ने बताया कि वह कई बार आयुष्मान संग अपनी शादी तोड़ना चाहती थीं, लेकिन बाद में उनके बीच सब सही हो गया।

'विक्की डोनर' के बाद उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में आए तनाव के बारे में स्पॉटबॉय से बात करते हुए ताहिरा ने कहा- ''मुझे उसके स्क्रीन पर किस करने से प्रॉब्लम थी। उस समय मैं खुद को घर में बैठी हुई बड़ी, मोटी व्हेल समझती थी। जब आप प्रेग्नेंट होते हैं तो आपके हार्मोन्स ऊपर-नीचे जाते हैं। उस समय वह स्क्रीन पर लड़कियों संग रोमांस करते थे और यह ऑन स्क्रीन किस क्या होता है। उनसे पास मुझे समझाने का समय और धैर्य नहीं था और मेरे पास समझने का धैर्य नहीं था। उस दौरान हम एक-दूसरे के साथ नहीं थे। हालांकि उन्हें पता था कि मैं बुरी नहीं हूं और मैं जानती थी कि वह चीट नहीं कर रहे हैं। मुझे आर्ट समझने के लिए एक इंसान के तौर पर बड़ा होना पड़ा।''

उन्होंने आगे कहा- ''मैं कई बार रिश्ता तोड़ना चाहती थी, लेकिन वह कभी ऐसा नहीं चाहते थे। हालांकि वह कभी रिश्ता बनाने की कोशिश भी नहीं करते थे... हम आर्टिस्ट के तौर पर बहुत निखरे...हमने ऐसी जर्नी देखी है, जिसका कैंसर भी हिस्सा रहा है। अभी हम बहुत स्ट्रॉन्ग हैं।''

ताहिरा ने बताया कि वह शॉर्ट फिल्म बनाकर आयुष्मान के लिए शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहती थीं। ''वह अपने करियर में ऐसी जगह पहुंच गए थे, जहां मैं उनके लिए शर्म का कारण नहीं बनना चाहती थी। मैं डरी हुई थी कि लोग क्या सोचेंगे। हम एक-दूसरे के बहत बड़े दुश्मन हैं।''

उनसे पूछा गया कि उनके डायरेक्शन के प्लान पर आयुष्मान ने कैसे रिएक्ट किया था। ताहिरा ने कहा- ''मैंने उन्हें बहुत समय तक नहीं बताया था कि मैं डायरेक्टर बनना चाहती हूं।''

ताहिरा जल्द बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू करेंगी। फिल्म को तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर प्रोड्यूस करेंगे। इसके बारे में उन्होंने कहा- ''इसकी शूटिंग मुंबई में होगी। ये 5 लड़कियों की कहानी है।''

Also Read:

विक्की कौशल के भाई सनी कौशल संग दिनेश विजन की फिल्म शिद्दत में रोमांस करेंगी राधिका मदान

सलमान की फिल्म 'भारत' में महज एक सीन के लिए क्यों राजी हुईं तब्बू? ये वजह तो नहीं

करण वाही नहीं करण सिंह ग्रोवर निभाएंगे 'कसौटी जिंदगी के' में मिस्टर बजाज का रोल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail