फिल्म विकी डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले आयुष्मान ने अपने बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी की थी। ताहिरा जब 16 साल की थीं, तब आयुष्मान की उनसे मुलाकात हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को लगभग 12 सालों तक डेट किया जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। अभी कुछ समय पहले ताहिरा ने एक पोस्ट के लिए अपने ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित होने की खबर दी थी। जिसके बाद वह ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवाने के लिए चली गई थीं।
ताहिरा कश्यप को स्तन कैंसर का पता चलने के बाद उनकी मास्टेक्टोमी की गई और वह अब काम पर लौट आई हैं। ताहिरा ने ट्विटर पर लिखा, "काम शुरू..प्रीप्रोडक्शन, हैप्पी थैक्सगिविंग। आभारी हूं।" ट्वीट के साथ, उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह एक कार में बैठी हैं और काम के लिए जा रही हैं।
ताहिरा की पोस्ट को आयुष्मान ने रिट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें उन पर गर्व है।
आयुष्मान अपनी पत्नी की प्रशंसा का कोई मौका नहीं जाने देते हैं। इससे पहले अभिनेता ने आईएएनएस से कहा था," मैं खुश हूं कि मुझे ताहिरा जैसी जीवनसाथी मिली है, जो बहादुर है, मजबूत है। वह मेरी प्रेरणा है। मैंने अलग नजरिए से दुनिया को देखना शुरू कर दिया है।"
इलाज करते समय ताहिरा ने एक पोस्ट भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था- 'कार्दाशियंस को टक्कर देने का मौका चूक गया। एक हफ्ते पहले मैंने ‘my badge of honour’ के बारे में बताया था, जो मुझे मिलने वाला था। मुझे मिला और मैं इसे शेयर कर के खुश हूं। आशा करती हूं कि लोग इसे प्यार से अपनाएंगे। सिर्फ इसी कारण मैं इसे पोस्ट कर रही हूं। खुद से प्यार और ब्रम्हाण्ड के लिए आभार। यह तस्वीरें किसी को विचलित कर सकती हैं, लेकिन यह ड्रेन्स पिछले कुछ दिनों से मेरी डम्बेल्स बन गई हैं।''
ताहिरा ने 22 सितंबर को अपनी बीमारी का खुलासा किया था।
(इनपुट-आईएएनएस)
Also Read:
ऐसा रहा बैंगलुरू में दीपिका-रणवीर का रॉयल रिसेप्शन
Priyanka-Nick wedding: दीपिका-रणवीर की तरह दो रिवाजों से शादी करेंगे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस