Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नीना गुप्ता से काफी प्रभावित हैं ताहिरा कश्यप

नीना गुप्ता से काफी प्रभावित हैं ताहिरा कश्यप

ताहिरा कश्यप अपनी लघु फिल्म 'पिन्नी' के साथ आने के लिए तैयार हैं। वहीं फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाने वाली वरिष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता से वह काफी प्रभावित हैं।

Written by: IANS
Published : February 11, 2020 13:17 IST
tahira kashyap
पिन्नी

फिल्मकार ताहिरा कश्यप अपनी लघु फिल्म 'पिन्नी' के साथ आने के लिए तैयार हैं। वहीं फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाने वाली वरिष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता से वह काफी प्रभावित हैं। ताहिरा ने कहा, "नीना जी के साथ काम करने का यह बड़ा अनुभव था। वह एक शानदार अभिनेत्री हैं। वह इतने लंबे समय से बॉलीवुड जगत में हैं और अपने करियर में उन्होंने जिस तरह की भूमिकाएं निभाई हैं, उसे देखकर यह आश्चर्यजनक लगता है। और अब वह मेरी फिल्म 'पिन्नी' में सुधा के किरदार को वह और ऊपर ले गई हैं।"

ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की पोस्टर साझा की है, जिसमें नीना गुप्ता को पिन्नी (एक तरह की पंजाबी मिठाई) से भरे डब्बों के सामने खड़ा देखा सकता है।

ताहिरा ने आगे कहा, "खाने के प्रति जुनून जारी है। हैशटैगटॉफी के बाद अब कुछ खट्टे, मीठे कैलोरी के साथ आ रहा है हैशटैहपिन्नी।"

'पिन्नी' 19 फरवरी को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement