Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ताहिरा कश्यप ने ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित महिलाओं संग मनाया अपना जन्मदिन

ताहिरा कश्यप ने ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित महिलाओं संग मनाया अपना जन्मदिन

ताहिरा कश्यप ने इस बार अपना जन्मदिन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलाओं के साथ मनाया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 24, 2020 23:28 IST
ताहिरा कश्यप 
ताहिरा कश्यप 

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों हिट पर हिट फिल्में दिए जा रहे हैं। आयुष्मान ने हमेशा इस बात को माना है कि वो जो कुछ भी हैं उसमें उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप का बहुत बड़ा हाथ है। दोनों हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं। लेकिन दोनों ने एक वक्त ऐसा भी देखा है जो उनके लिए आसान नहीं था। ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था जिसका उन्होंने डटकर मुकाबला किया। कीमोथेरेपी की वजह से ताहिरा के बाल भी झड़ गए थे। एक तरफ आयुष्मान की फिल्में हिट हो रही थीं दूसरी तरफ निजी जिंदगी में सब उथल पुथल था। खैर अब ताहिरा ने कैंसर से मुकाबला जीत लिया है।

ताहिरा कश्यप ने इस बार अपना जन्मदिन मुंबई के टाटा मैमोरियल हॉस्पिटल में ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलाओं के साथ मनाया। ताहिरा यहां काफी खुश थीं और उन्होंने महिलाओं के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं, केक काटा और अपना ये खास दिन खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।

ताहिरा कश्यप 

ताहिरा कश्यप 

ताहिरा कश्यप 

ताहिरा कश्यप 

ताहिरा कश्यप 

ताहिरा कश्यप 

बता दें, ताहिरा और आयुष्मान अपने यंग दिनों से रिलेशनशिप में हैं। 12 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। ताहिरा ने बताया कि एक वक्त था जब वो आयुष्मान के साथ अपना रिश्ता खत्म करना चाहती थीं। दरअसल आयुष्मान के किसिंग सीन से ताहिरा को आपत्ति थी। ताहिरा ने बताया कि उस वक्त मैं प्रेगनेंट थी और मेरे हॉर्मोंस ऊपर नीचे हो रहे थे, मेरे पास आयुष्मान को सुनने समझने का धैर्य नहीं था और उसके पास मुझे समझाने का वक्त नहीं था। हम साथ होकर भी अलग अलग थे। 

ताहिरा ने बताया कि मुझे बाद में एहसास हुआ कि वो मुझे चीट नहीं कर रहे हैं मुझे कलाकार की कला को समझना चाहिए था। ताहिरा ने बताया कि जिंदगी में कई ऐसे मोड़ आए जब वो आयुष्मान से अपना रिश्ता खत्म करना चाहती थीं। ताहिरा ने कहा कि वो कई बार पीछे हटना चाहती थी लेकिन आयुष्मान ने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement