Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब तब्बू करती नजर आएंगी ‘गोलमाल’

अब तब्बू करती नजर आएंगी ‘गोलमाल’

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘गोलमाल’ सीरीज की चौथी फिल्म को पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर भी काफी समय से चर्चा है। अब इस फिल्म में तब्बू का नाम भी जुड़ गया है...

India TV Entertainment Desk
Updated : January 31, 2017 18:46 IST
tabu
tabu

मुंबई: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म को पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर भी काफी समय से चर्चा है। अब इस फिल्म में तब्बू का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में आई खबरों के अनुसार तब्बू भी इसमें अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।‘गोलमाल अगेन’ शीर्षक से बन रही इस फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपडे़ भी मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़े:-

‘मकबूल’, ‘चांदनी बार’ और ‘हैदर’ जैसी फिल्मों में अपने उत्कृष्ट अभिनय के लिए पहचानी जाने वालीं तब्बू ने पिछले साल कहा था कि वह कॉमेडी फिल्मों में काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “अगर मैं एक तरह की फिल्में कर रही हूं तो इसका यह मतलब नहीं कि मैं दूसरी तरह की फिल्मों से नफरत करती हूं। लोग सिर्फ उनकी बात करते हैं जो काम कर रहे हैं और वह उनके साथ ही जुड़े रहते हैं।“

तब्बू ने कहा, “व्यक्तिगत रूप से एक कलाकार के तौर पर मैं कभी भेदभाव नहीं करती। अगर मुझे ‘गोलमाल 4’ की पेशकश की जाती है तो मैं भागकर जाऊंगी और उसे करूंगी।“ सफल कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ की श्रृंखला की चौथी कड़ी के इसी साल दीवली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement