Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy B’Day: 9वीं क्लास में ही प्यार कर बैठी थीं तापसी पन्नू, जानिए कुछ दिलचस्प बातें

Happy B’Day: 9वीं क्लास में ही प्यार कर बैठी थीं तापसी पन्नू, जानिए कुछ दिलचस्प बातें

फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से खास पहचान हासिल करने वालीं अभिनेत्री तापसी पन्नू आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर उन्हें दुनियाभर से ढ़ेरों शुभकामनाएं हासिल हो रही हैं। तापसी का जन्म आज ही के दिन 1987 में दिल्ली में हुआ था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 01, 2018 10:10 IST
Taapsee Pannu
Taapsee Pannu

नई दिल्ली: बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से खास पहचान हासिल करने वालीं अभिनेत्री तापसी पन्नू आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर उन्हें दुनियाभर से ढ़ेरों शुभकामनाएं हासिल हो रही हैं। तापसी का जन्म आज ही के दिन 1987 में दिल्ली में हुआ था। तापसी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। 'पिंक' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों में गंभीर और दमदार भूमिकाओं से वह रातों-रात लोगों के दिलों पर छा गईं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'मुल्क' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं।

तापसी ने अपने किरदारों से कभी दर्शकों को हंसाया तो, कभी रुलाया भी है। लेकिन उन्होंने अपनी हर भूमिका को बखूबी दर्शकों के सामने पेश किया है। तापसी अदाकारा बनने से पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी रह चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग के जरिए अभिनय जगत में कदम रखा। आज तापसी के जन्मदिन के मौके पर हम आपके सामने उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों का जिक्र करने जा रहे हैं।

Taapsee Pannu

Taapsee Pannu

1. शायद ही किसी को पता होगा कि तापसी का निक-नेम मैगी है। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में कथ्थक और भरतनाट्यम डांस सीखा था। इसके बाद वह उन्होंने कई डांस प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया।

Taapsee Pannu

Taapsee Pannu

2. तापसी को पहली बार स्कूल में ही प्यार हो गया था। उस समय वह 9वीं कक्षा में थीं। लेकिन उन्हें प्यार में धोखा मिला और इसके बाद से वह इस रिश्ते को लेकर बहुत सावधान हो गई हैं।

Taapsee Pannu

Taapsee Pannu

3. फिल्मी इंडस्ट्री में हमने अब तक कई सितारों को एक्टिंग में करियर बनाने के लिए अपनी पढ़ाई को बीच ही छोड़ते हुए देखा है। लेकिन तापसी उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन के बाद ही अभिनय जगत में कदम रखा। उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार में स्थित माता जय कौर पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई की। इसके बाद गुरुतेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अपनी कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री ली। तापसी अपने कॉलेज के दिनों में एप 'FontSwap' भी लॉन्च कर चुकी हैं।

Taapsee Pannu

Taapsee Pannu

4. तापसी एमबीए करना थीं उन्होंने इसके लिए एंट्रेस टेस्ट भी दिया। लेकिन उन्हें अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाया। इसके बाद उन्होंने बतौर इंजीनियर ही एक कंपनी के साथ 6 महीने तक काम किया।

Taapsee Pannu

Taapsee Pannu

5. तापसी पन्नू एक ऐसी अदाकारा है जिन्होंने एक ही साल वर्ष 2011 में लगातार 7 फिल्में दी थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail