मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू को अब तक अपनी बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन एक्शनबाजी और दमदार किरदार निभाते हुए देखा गया है। वह अब हर फिल्म में एक हीरो जैसी ही वाहवाही लूटी है। बता दें कि इंडस्ट्री में पिछले कुछ वक्त से महिलाओं को पुरुषों की तुलना में समान भुगतान की मांग का मुद्दा चल रहा है। इसी बीच अब इस मामले पर तापसी ने कहा कि वह तभी समान भुगतान की मांग कर सकते हैं जब उनकी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग उतनी ही बड़ी हो जितनी उनके पुरूष सहयोगियों की होती है।
तापसी को हाल में आई फिल्म ‘नाम शबाना’ में देखा गया था। इस फिल्म में एक बार फिर से उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों और समीक्षकों से खूब प्रशंसा हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्में, 'क्वीन' और ‘मेरी कॉम’ बॉलीवुड में अब भी कभी कभी ही बनी है। तापसी ने संवाददाताओं ने कहा, “इस तरह की कितनी फिल्में आप एक साल में लेकर आते हैं संभवत: एक या अधिकतम दो। समान भुगतान की मांगना अनुचित है क्योंकि आप ओपनिंग संग्रह की समान राशि लेकर नहीं आते हैं।“
तापसी ने आगे कहा, “जिस दिन दर्शक थिएटर में जाएं और महिला नायक वाली फिल्म को देखें और हमें 10-15 करोड़ रुपये की बम्बर ओपनिंग उसी तरह से दें तो उस दिन मैं कहूंगी कि हमें समान भुगतान दिया जाए।“ ('बाहुबली' की शादी को लेकर बहन ने किया ये बड़ा खुलासा)