फिल्म 'मुल्क' में काम करने के बाद एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक तरफ खुश हैं तो वहीं परेशान भी हैं। आलोचकों द्वारा सराही गई उनकी यह फिल्म 'इस्लामोफाबिया' और अन्य सामाजिक मुद्दों पर आधारित है। तापसी ने बयान दिया, "दर्शकों ने फिल्म को जिस तरह से लिया, मैं बहुत खुश हूं। लेकिन जिस तरह से समाज कुछ समुदायों को चुनकर निशाना बनाता है, उससे परेशान भी हूं।"
'मुल्क' में वकील की भूमिका निभा चुकीं 31 वर्षीय अभिनेत्री फिल्म के जरिए समाज में बदलाव चाहती हैं।
वह कहती हैं, "मैंने उनके साथ खड़े होने और एक बदलाव शुरू करने के लिए इस फिल्म को स्वीकारा। मैंने जिस किरदार को निभाया है, शुरुआत में उसकी कुछ प्रशंसा हुई, लेकिन मैं दृढ़विश्वास के साथ कह सकती हूं कि अब वह सब शांत हो चुका है।"
अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म में ऋषि कपूर, रजत कपूर, नीना गुप्ता, प्रतीक बब्बर और आशुतोष राणा प्रमुख भूमिकाओं में दिखे हैं। 'मुल्क' छोटे पर्दे पर प्रसारित होगी, इसलिए तापसी और अनुभव चाहते हैं कि लोग फिल्म में जो बताने की कोशिश की गई है, उसे समझें।
तापसी इसके अलावा मिशन मंगल की शूटिंग भी कर रही हैं, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, शरमन जोशी, कृति कुल्हाड़ी और नित्या मैनन भी हैं।
उन्होंने सेट से अपनी तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा। उन्होंने पीली साड़ी पहनी है और वह नोट्स पढ़ती नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है- ''कृतिका अग्रवाल, नेविगेशन एंड कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट, रिपोर्टिंग ऑन ड्यूटी।''
(IANS इनपुट के साथ)
Also Read:
शाहरुख खान के ओडिशा दौरे की बढ़ेगी सुरक्षा, कलिंगा सेना ने स्याही फेंकने की दी है धमकी
Koffee With Karan 6: अर्जुन कपूर नहीं हैं सिंगल, शादी के लिए भी हैं तैयार
उम्मैद भवन में हेलिकॉप्टर से लैंड करेंगी प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस भी होंगे साथ!