Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस फिल्म से लगेगा तापसी के करियर में ग्लैमर का तड़का

इस फिल्म से लगेगा तापसी के करियर में ग्लैमर का तड़का

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म ‘पिंक’ में शानदार अभिनय करते हुए देखा गया था। उन्हें अपनी लगातार दो फिल्मों में एक दमदार महिला की भूमिका निभाते हुए देखा गया है।

India TV Entertainment Desk
Published : January 05, 2017 18:48 IST
taapsee
taapsee

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म ‘पिंक’ में शानदार अभिनय करते हुए देखा गया था। उन्हें अपनी लगातार दो फिल्मों में एक दमदार महिला की भूमिका निभाते हुए देखा गया है। अब आगामी फिल्म ‘जुड़वा 2’ को लेकर भी सुर्खियों में छा गई हैं। तापसी का कहना है कि वह एक्शन ड्रामा से कुछ विराम चाहती हैं और ‘जुड़वां 2’ के जरिए अपने करियर में कुछ रंग और ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती हैं।

इसे भी पढ़े:-

तापसी ने 2015 में फिल्म ‘बेबी’ से एक्शन भूमिका निभानी शुरु की और फिर वह ‘पिंक’ में नजर आईं, जो महिला सशक्तिकरण और देश में सहमति की अहमियत को रेखांकित करती है। ‘नाम शबाना’ में उनका किरदार बेबी जैसा ही है। उन्होंने डेविड धवन निर्देशित फिल्म ‘जुड़वां 2’ में काम करके एक्शन भूमिकाओं से थोड़ा विराम लेने का फैसला किया है। उन्होंने डेविड धवन निर्देशित ‘चश्मे बद्दूर’ से ही बॉलीवुड में कदम रखा था।

तापसी ने कहा, “मैं अपनी उम्र और अपने तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं। मैं बॉलीवुड फिल्मों की बहुत बड़ी शौकीन हूं। मैं अपनी पूरी जिंदगी मसाला फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। मुझे नाचना और मस्ती करना पसंद है। मैं ऐसी फिल्मों की दर्शक हूं, तो मैं ऐसी फिल्में क्यों नहीं करूं?”

उन्होंने कहा, “मैंने ‘जुड़वां’ और डेविड सर की सारी फिल्मों को देखा है। जो मैं कर रही हूं उसमें बदलाव और विराम चाहती हूं। अगर मैं ऐसा नहीं करती हूं तो यह दर्शकों के लिए नीरस हो जाएगा। मैं वास्तव में अपने करियर में मजाक, मस्ती के रंग और ग्लैमर का तड़का लगाने की उम्मीद कर रही हूं।“

फिलहाल तापसी ‘नाम शबाना’ की रिलीज को लेकर भी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “यह पहला मिलता-जुलता चरित्र है और वह भी महिला किरदार का। फिल्मकार एक लड़की पर फिल्म बनाकर जोखिम ले रहे हैं। मैं इसको लेकर उत्सुक हूं। यह हर किसी के लिए प्रयोग है। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि इसने बॉलीवुड में एक पूरी नई विधा का रास्ता खोल दिया है।“

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement