Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तापसी पन्नू ने खामियो को स्वीकार कर पहचान हासिल की, शेयर किया पोस्ट

तापसी पन्नू ने खामियो को स्वीकार कर पहचान हासिल की, शेयर किया पोस्ट

तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आजकल पुरानी फोटोज और उनसे जुड़े किस्से शेयर कर रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 23, 2020 19:38 IST
taapsee pannu
Image Source : INSTAGRAM तापसी पन्नू

तापसी पन्नू ने उस घटना के बारे में खुलकर बात कीं जब उन्होंने अपनी खामियों को स्वीकार किया था। इससे उन्हें अपनी पहचान हासिल करने में खासी मदद मिली। लॉकडाउन के दौरान तापसी अपने जीवन के दिलचस्प पलों को अपने प्रशंसकों के साथ साझा कर रही हैं। इनमें उनकी जिंदगी के बढ़ते साल और फिल्म की शूटिंग आदि शामिल हैं।

नई पोस्ट में, अभिनेत्री एक ऐसी घटना के बारे में बात करती हैं जिसने उनके चीजों को मानने के तरीके को बदल दिया।

इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने एक सुंदर नीली साड़ी पहनी है।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "यह एक शूटिंग की बात है जो मैंने गौरांग के लिए की थी। मुझे याद है कि मैं कैसे चिंतित थी कि मेरे छोटे बाल उन साड़ियों के अनुरूप नहीं होंगे, क्योंकि ये साड़ियां पारंपरिक हैं। लेकिन उनने कहा कि हम आपके बालों की असल लंबाई, कलर, बनावट, सब कुछ प्राकृतिक रूप में ही उपयोग करेंगे। वाकई कई बार मुझे लगता है कि हमें केवल अपने आप को वैसे ही स्वीकार करना होता है जैसे दिखते हैं और फिर पूरी दुनिया को आपको ऐसे ही स्वीकार करके गले लगा लेती है। आप जैसे दिखते हैं, यदि आप इससे दूर रहेंगे तो आपको कभी भी आगे बढ़ने में मदद नहीं मिलेगी। जिस दिन मैंने अपनी खामियों को स्वीकार किया, उस दिन मैंने खुद को असल रूप में पाया और इन खामियों ने मुझे एक विशिष्ट पहचान दिलाने में मदद की।"

तापसी अपने पोस्ट से प्रशंसकों का मनोरंजन भी करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने स्वीकार किया कि वे जल्द ही सेट पर वापस आना चाहती हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail