Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बड़े स्टार के बेटे हैं तो...' तापसी पन्नू ने बताए सेलिब्रिटी होने के फायदे और नुकसान

'बड़े स्टार के बेटे हैं तो...' तापसी पन्नू ने बताए सेलिब्रिटी होने के फायदे और नुकसान

आर्यन खान ड्रग्स मामले में तापसी पन्नू ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सेलिब्रिटी होने के फायदे और नुकसान भी गिनाए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 09, 2021 16:42 IST
taapsee pannu on aryan khan arrest
Image Source : INSTA: ___ARYAN___/TAAPSEE 'बड़े स्टार के बेटे हैं तो...' तापसी पन्नू ने बताए सेलिब्रिटी होने के फायदे और नुकसान  

मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स मामले में आर्यन खान और अन्य आरोपी फिलहाल जेल में हैं। अब उन्हें जमानत के लिए सोमवार तक का इंतजार करना होगा। इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां शाहरुख और गौरी को हिम्मत बंधा रही हैं और आर्यन के समर्थन में हैं। इस बीच एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पब्लिक फिगर होने का नुकसान और फायदा दोनों होता है। सिर्फ सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि उनकी फैमिली पर भी इसका बहुत असर पड़ता है। उन्होंने कहा- 'बड़े स्टार के बेटे हैं तो फुटेज और प्रिवलेज मिलता है, लेकिन कभी-कभी इसका उल्टा असर भी दिखाई देता है।'

जेल में इस तरह बीतेंगे आर्यन खान के 3 दिन, देखिए आर्थर रोड जेल का पूरा मैन्युअल

तापसी ने आगे कहा कि ऐसे मुश्किल वक्त के लिए तैयार रहना चाहिए। घबराना नहीं चाहिए। लोगों के पास कहने के लिए हमेशा कुछ होता है और समय के अनुसार उनकी राय बदलती रहती है। उन्होंने बोला कि 'जब कानून के हिसाब से चीजें होने लगती हैं तो सब अफवाहें किनारे हो जाती हैं।'

आपको बता दें कि बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए आर्यन खान का समर्थन किया है। इन हस्तियों में रवीना टंडन, पूजा भट्ट, मीका सिंह, सुनील शेट्टी, ऋतिक रोशन और जॉनी लिवर सहित कई सेलेब्स शामिल हैं। 

आर्यन खान सहित अन्य आरोपी फिलहाल आर्थर रोड जेल में हैं। अब सोमवार को उनके वकील जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement