Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मिताली राज को मिले खेल रत्न अवॉर्ड पर तापसी पन्नू ने जाहिर की खुशी

मिताली राज को मिले खेल रत्न अवॉर्ड पर तापसी पन्नू ने जाहिर की खुशी

तापसी श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'शाबाश मिठू' बायोपिक में मिताली राज की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

Written by: IANS
Published : November 14, 2021 14:40 IST
मिताली राज को मिले खेल रत्न अवॉर्ड पर तापसी पन्नू ने जाहिर की खुशी
Image Source : INSTA: TAAPSEE मिताली राज को मिले खेल रत्न अवॉर्ड पर तापसी पन्नू ने जाहिर की खुशी

हाल में ही मिताली राज खेल रत्न अवार्ड से नवाजा गया है, जिस पर बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी खुशी जाहिर की है। मिताली मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।

तापसी श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'शाबाश मिठू' बायोपिक में मिताली राज की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिन्हें महिला क्रिकेट में सबसे अधिक एकदिवसीय रन बनाने का गौरव प्राप्त है।

तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिठू' की शूटिंग पूरी, तस्वीर शेयर कर बोलीं जल्द आ रहे हैं हम 'वीमेन इन ब्लू'

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा महिला क्रिकेट टीम की कप्तान को सम्मान दिए जाने का एक वीडियो पोस्ट करते हुए, तापसी ने ट्वीट किया, "बस, उनकी प्रशंसा को सुनकर मुझे लगता है कि वह वास्तव में एक फिल्म नहीं, बल्कि एक श्रृंखला की हकदार हैं।"

एक्ट्रेस ने 'शाबाश मिठू' की शूटिंग पूरी कर ली है। तापसी ने फिल्म से एक फोटो भी पोस्ट की।

तस्वीर के साथ, उन्होंने कैप्शन लिखा, 8 की थी जब किसी ने एक सपना दिखाया था कि एक दिन आएगा जब क्रिकेट सिरफ जेंटलमैन्स गेम नहीं होगा। हमारी भी एक टीम होगी, एक पहचान होगी। वीमेन इन ब्लू आ रहा है। विश्व कप 2022 के लिए उत्साहित होने के लिए तैयार हो जाओ।

अगला आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मार्च-अप्रैल 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाला है, और राज की कप्तानी में भारत के साथ तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने (और ट्रॉफी जीतने) का लक्ष्य है, बायोपिक को अधिक उपयुक्त समय में रिलीज किया जाएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement