Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तापसी पन्नू की गेम ओवर और कृष हेम्सवर्थ की MIB हुई ऑनलाइन लीक

तापसी पन्नू की गेम ओवर और कृष हेम्सवर्थ की MIB हुई ऑनलाइन लीक

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की 'गेम ओवर' (Game Over) और कृष हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) की MIB रिलीज़ होने के एक दिन बार ही ऑनलाइन लीक हो गई है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 15, 2019 21:51 IST
Game Over and MIB leaked online
Game Over and MIB leaked online

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की 'गेम ओवर' (Game Over) और कृष हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) की MIB रिलीज़ होने के एक दिन बार ही ऑनलाइन लीक हो गई है। इसे पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक किया है। दोनों फिल्में 14 जून को रिलीज़ हुई हैं।

तापसी की 'गेम ओवर' साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इसे अश्विन सरावनन ने डायरेक्ट किया है। इसे क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। तापसी एक के बाद एक बहुत अच्छी सब्जेक्ट्स की फिल्में कर रही हैं। 'पिंक', 'बदला', 'मुल्क', 'मनमर्जियां' के बाद इस फिल्म में उनकी दमदार भूमिका है। वो अपने कैरेक्टर के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं।

अपने फिल्मों की चॉइस के बारे में बात करते हुए उन्होंने पीटीआई को कहा था- ''बदला के बाद चीजें बदल रही हैं। मुझे लगता है कि ऑडियंस अब उस चीज के लिए तैयार है, जो पहले नहीं हुआ है। थिएटर के बाहर दिमाग छोड़ कर जाने वाला कॉन्सेप्ट अब बदल रहा है। अब लोग थिएटर में अपना दिमाग लेकर जाना चाहते हैं।''

MIB की बात करें तो उसे क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इसे एफ गैरी गैरी ने डायरेक्ट किया है। 

Also Read:

Father's Day 2019: बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों ने बनाया पिता-बेटे के रिश्ते को यादगार

राजकुमार राव को करण जौहर ने दोस्ताना 2 के लिए किया फाइनल? को-स्टार की तलाश ज़ारी

ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन पर बोलीं कंगना रनौत- वो मेरी दोस्त हैं, उनकी फैमिली प्रॉबल्म का फायदा नहीं उठाना चाहती

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement