मध्य प्रदेश में तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'थप्पड़' को टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है। राज्य के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने फिल्म को कर मुक्त करने का ऐलान करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, "मध्य प्रदेश में 28 फरवरी से रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म 'थप्पड़', जिसकी पटकथा एक सामाजिक संदेश पर आधारित है, को राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की छूट प्रदान की जाती है।"
फिल्म की पटकथा का उल्लेख करते हुए कमल नाथ ने कहा, "लिंग भेदभाव, हिंसा पर आधारित इस फिल्म की पटकथा में एक महिला के बदलाव, बराबरी के हक व आत्म-सम्मान के लिये किए संघर्ष को प्रमुखता से दिखाया गया है।"
निर्देशक अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी 'थप्पड़' एक महिला-केंद्रित फिल्म है। घरेलू हिंसा की शुरुआत कैसे होती है, इसे फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। यह फिल्म लिंग भेदभाव हिंसा के खिलाफ है। इस फिल्म में तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें:
तापसी पन्नू को कहा गया फीमेल आयुष्मान खुराना, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब