Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तापसी पन्नू ने किया खुलासा, इसलिए इन गानों की शूटिंग नहीं करना चाहती थीं खत्म

तापसी पन्नू ने किया खुलासा, इसलिए इन गानों की शूटिंग नहीं करना चाहती थीं खत्म

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जुड़वा 2’ को लेकर चर्चा में बनी गही हैं। फिल्म वह वरुण धवन मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि ‘जुड़वा 2’ वर्ष 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वा’ का सिक्वल है। पिछली फिल्म के दो सुपरहिट गाने...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 08, 2017 11:09 IST
taapsee
taapsee

मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म जुड़वा 2 को लेकर चर्चा में बनी गही हैं। फिल्म वह वरुण धवन मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि ‘जुड़वा 2’ वर्ष 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वा’ का सिक्वल है। पिछली फिल्म के दो सुपरहिट गाने ‘ऊंची है बिल्डिंग’ और ‘टन टना टन’ को इस फिल्म में भी बरकरार रखा गया है जिसकी शूटिंग हाल ही में इस तापसी ने पूरी की है। हाल ही में आयोजित हुए स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार समारोह में तापसी ने कहा, “इन दोनों गानों ‘ऊंची है बिल्डिंग’ और ‘टन टना टन’ की शूटिंग करना काफी मजेदार रही, मैं इसे खत्म नहीं करना चाहती थी। इन गानों को सुनकर मैं बड़ी हुई हूं इसलिए मैं उन दिनों के हिसाब से इस पर डांस कर सकती थी।“

बता दें कि तापसी ने अपनी इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में तापसी को सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी शूट करते हुए देखा जाएगा, फिलहाल वह इसी सीन के लिए काफी व्यस्त हैं और पूरा ध्यान यहीं लगा रही हैं। पिछली फिल्म में सलमान खान डबल रोल निभाते हुए नजर आए थे। अब फिल्म की दूसरी कड़ी में इस सलमान का यह किरदार वरुण धवन निभाते हुए नजर आने वाले हैं। VIDEO: किस आदत को बदलने के लिए कह रही हैं अनुष्का शर्मा

जब हाल ही में तापसी से पूछा गया कि अब तक फिल्म का काम कहां तक पहुंचा है, तो इस पर उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “फिल्म की शूटिंग अच्छी चल रही है, लगभग पूरी होने वाली है। अब बस दो गानें और सलमान के साथ एक सीन को शूट करना बाकी रह गया है। हम लोग बहुत जल्दी ही इन्हें शूट कर लेंगे.....मैं उनसे मिलने के लिए काफी उत्सुक हूं, मेरे लिए यह पहली बार होगा कि मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करूंगी।“ तापसी ने आगे कहा कि अगर वह फिल्म स्टार नहीं होती तो वह एक खिलाड़ी बनना पसंद करती क्योंकि उन्हें खेल बहुत पसंद है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement