Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तापसी पन्नू, अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का ट्रेलर थिएटर में न देख पाने पर हैं निराश

तापसी पन्नू, अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का ट्रेलर थिएटर में न देख पाने पर हैं निराश

सिनेमाघर मालिकों को सरकार ने 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी है। इस दौरान सिनेमाघरों में एक सीट छोड़कर बैठने की व्यव्स्था की जाएगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 09, 2020 20:49 IST
TAAPSEE PANNU Disappointed not seeing  trailer of LaxMmi Bomb in theaters AKSHAY KUMAR तापसी पन्नू
Image Source : INSTAGRAM/TAAPSEE PANNU तापसी पन्नू थियेटर में देखना चाहती थीं लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शुक्रवार को अपने ट्विटर के माध्यम से बताया कि वह अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के ट्रेलर को सिनेमाघर में न देखकर काफी निराश हैं। तापसी ने अक्षय कुमार के ट्रेलर को देखने के बाद ये रिएक्शन दिया। एक्ट्रेस ने लिखा है-  "एक बार फिर आपने अच्छा प्रदर्शन किया। कैसे!!!! । दरअसल मैं इसे सिनेमाघर में न देखकर काफी निराश हूं।"

हालांकि, सिनेमाघर मालिकों को सरकार ने 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी है। इस दौरान सिनेमाघरों में एक सीट छोड़कर बैठने की व्यव्स्था की जाएगी।

देखिए ट्रेलर-

ट्रेलर रिलीज होने से पहले अक्षय ने कियारा आडवाणी के साथ एक फोटो शेयर की, जो फैंस को खूब पसंद आई।

इससे पहले अक्षय ने एक टीजर अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया है, टीजर में एक बम दिख रहा है जिसमें लिखा है कि फूटेगा कल। इसके कैप्शन में लिखा है- हंसोगे, डरोगे और अपने घरवालों के साथ मिलकर सबसे बड़ा धमाका देखोगे। लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर कल आ रहा है।

जब अक्षय कुमार की वजह से राणा दग्गुबाती इंटरव्यू में सुबह पौने 6 बजे हुए शामिल

डिस्लाइक से डरे अक्षय कुमार? लक्ष्मी बॉम्ब में नहीं दिख रही लाइक्स-डिस्लाइक्स की गिनती

9 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। अक्षय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। इसके साथ ही फिल्म का मोशन पोस्टर वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उनका जबरदस्त लुक दिखाई दिया।  

इस वीडियो में बैकग्राउंड से एक आवाज आ रही है, "आज से तेरा नाम लक्ष्मण नहीं, लक्ष्मी होगा।" इसके बाद अक्षय के दो लुक दिखाई देते हैं। ये फिल्म 9 नवंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "इस दिवाली आपके घरों में 'लक्ष्मी' के साथ एक धमाकेदार 'बॉम्ब' भी आएगा। आ रही है लक्ष्मी बॉम्ब 9 नवंबर को सिर्फ डिज्नीप्लस हॉटस्टार वीआईपी पर।"

#Bellbottom: अक्षय कुमार के लुक को देख आ जाएगी 80 के दशक की याद, देखें फिल्म का टीजर

इस मूवी का रीमेक है लक्ष्मी बॉम्ब

इस फिल्म की निर्माता शबीना खान हैं। यह मूवी तमिल हॉरर फिल्म 'मुनी 2 : कंचना' की हिंदी रीमेक है, जिसका नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' रखा गया है। बताया जा रहा है कि इसकी कहानी राघव के आसपास घूमती है, जो एक डरपोक इंसान है। उसके शरीर पर एक ट्रांसजेंडर आत्मा कब्जा कर लेती है और अपने दुश्मनों से बदला लेती है।

इन फिल्मों में भी नज़र आएंगे अक्षय 

अक्षय कुमार इस फिल्म के अलावा रक्षाबंधन, बेल बॉटम, पृथ्वीराज, सूर्यवंशी और बच्चन पांडे जैसी मूवीज में भी दिखाई देंगे। उनकी फिल्म सूर्यवंशी के भी इसी साल के आखिरी में रिलीज होने की संभावना है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस मूवी में कैटरीना कैफ भी हैं। वहीं, अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो रोल में दिखाई देंगी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement