मुंबई: आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'आर्टिकल 15' बनाने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा एक और नई मूवी लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल 'थप्पड़' है। इसमें एक्ट्रेस तापसी पन्नू अहम भूमिका निभा रही हैं, जिनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है। साथ ही रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है। ये फिल्म पहले 6 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 'आर्टिकल 15' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की नई फिल्म 'थप्पड़' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। ये मूवी अगले साल 28 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। फिल्म से तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।' बता दें कि 'थप्पड़' को भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। तापसी इससे पहले 'मुल्क' में अनुभव के साथ काम चुकी हैं।
'स्ट्रीट डांसर 3डी' से नोरा फतेही का फर्स्ट लुक आया सामने, 18 दिसंबर को रिलीज होगा ट्रेलर
तापसी ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'उस शख्स के साथ फिर से काम करना, जो पुनर्रचना को किसी अन्य स्तर पर ले गए हैं। आप सभी को फिल्म दिखाने के लिए बेताब हैं।'
फिल्म में पावेल गुलाटी भी हैं। वहीं यह एक महिला केंद्रित फिल्म है। 'थप्पड़' में दीया मिर्जा भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हुई है।
इसके अलावा तापसी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू' में भी नज़र आएंगी, जिसकी शूटिंग अगले साल के मध्य से शुरू होगी।