तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर फिल्म 'सांड की आंख' में साथ नज़र आएंगी। इस फिल्म में दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म को तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर्स रिलायंस एंटरटेनमेंट, अनुराग कश्यप, निधि परमार और चॉक एंड चीज हैं। तुषार इससे पहले स्क्रिप्ट राइटर थे।
दोनों एक्ट्रेसेज ने किरदार के मुताबिक खुद को ढ़ालने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अनुराग कश्यप ने एक बयान जारी कर कहा, ''ऐसे वक्त में जब कंटेंट ही अहम है, हमारा मानना है कि ‘सांड की आंख’ अच्छा करेगी। अच्छी स्क्रिप्ट, तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर जैसी बेहतरीन अभिनेत्रियों, बेहद प्रतिभावान तुषार हीरानंदानी की अगुवाई वाली इस फिल्म की सफलता पर हमें पूरा विश्वास है।''
तापसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भूमि, प्रकाशी और चंद्रो संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''यो रहा टाइटल क्योंकि मन्ने ना दिखती चिड़िया की आंख, मन्ने तो सांड की आंख दिखे है।''
भूमि ने भी यही तस्वीर शेयर की और इसके साथ लिखा, "ओल्ड इज गोल्ड और यह निश्चित रूप से सोना है। दुनिया की सबसे बुजुर्ग निशानेबाज की वास्तविक कहानी की शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं।"
फिल्म की रिलीज़ डेट पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
(इनपुट- भाषा)
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की शादी की रस्में हुई शुरु, देखें तस्वीरें
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह 'गली बॉय' के प्रमोशन के लिए बर्लिन फिल्म फेस्टिवल गए