Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. स्वरा भास्कर ने सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों से मांगी माफी, बताई वजह

स्वरा भास्कर ने सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों से मांगी माफी, बताई वजह

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का भी जिक्र किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 22, 2020 9:15 IST
Swara Bhasker apologizes to Sushant Singh Rajput family
Image Source : INSTAGRAM स्वरा भास्कर ने सुशांत के परिवार से मांगी माफी

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कंगना रनौत ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में सुशांत की खुदकुशी को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने तापसी पन्नू व स्वरा भास्कर पर भी बयान दिया, जिसके बाद इन अभिनेत्रियों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। ये लगातार ट्विटर पर इसको लेकर रिएक्ट कर रही हैं, लेकिन इस बीच स्वरा भास्कर ने सुशांत के परिवार से माफी मांगी है। 

स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा, "एक आत्मनिरीक्षण का पल है। मुझे लगता है कि हमें #SushantSinghRajput के परिवार से माफी मांगनी चाहिए, उन्होंने जितनी बार हमारी बहस में उसका नाम पढ़ा होगा। ये हमारे बारे में नहीं है। सुशांत की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। हमें उनकी यादों को सेलिब्रेट करना चाहिए और विनम्र हो जाना चाहिए।"

सुशांत खुदकुशी मामला: बयान दर्ज कराने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे फिल्म समीक्षक राजीव मसंद

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इसमें संजना सांघी भी लीड रोल में हैं। इसके ट्रेलर को फैंस का भरपूर प्यार मिला है।

गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया था। मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और अब तक रिया चक्रवर्ती, संजना सांघी, संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा सहित कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। 

ये भी पढ़ें:
 
 
 
 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement