Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. स्वामी ओम की डिमांड, अब 'नच बलिए' में लेना चाहते हैं हिस्सा

स्वामी ओम की डिमांड, अब 'नच बलिए' में लेना चाहते हैं हिस्सा

‘बिग बॉस 10’ में सुर्खियां बटोरने वाले बाबा ओम स्वामी एक बार फिर चर्चा में हैं। बिग बॉस के घर में सबकी नाक में दम करने वाले ओम स्वामी ने नच बलिए के मेकर्स के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।

India TV Entertainment Desk
Updated : March 29, 2017 16:39 IST
om swami
om swami

मुंबई: बिग बॉस 10’ में सुर्खियां बटोरने वाले बाबा ओम स्वामी एक बार फिर चर्चा में हैं। बिग बॉस के घर में सबकी नाक में दम करने वाले ओम स्वामी ने नच बलिए के मेकर्स के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। दरअसल ओम स्वामी ने नच बलिए के प्रोडक्शन हाउस से फोन करके पूछा है कि क्या वह इस शो का हिस्सा बन सकते हैं? इतना ही नहीं ओम स्वामी ने नच बलिए के प्रोडक्शन हाउस को फटकार भी लगाई है कि उन्हें इस शो के लिए बुलाया क्यों नहीं गया?

नच बलिए  मेकर्स उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस शो में सिर्फ कपल ही एंट्री ले सकते हैं लेकिन ओम स्वामी कहां मानने वाले थे। उन्होंने कहा यह गलत बता है, क्यो मेरे पास पार्टनर नहीं है तो क्या मैं डांस नहीं कर सकता हूं, मैं डांस भी कर सकता हूं और दूसरों को हरा भी सकता हूं।​ बताया जा रहा है कि ओम स्वामी को यह कहकर समझाया गया कि ठीक है अगले सीजन में हम आपको हिस्सा बनाएंगे।

om swami

Image Source : PTI
om swami

आपको बता दें ओम स्वामी कभी न्यूज शो पर गाली देने और मार-पीट की वजह से चर्चा में रहे हैं तो कभी रेलवे स्टेशन पर कपड़े बदलने को लेकर। बिग बॉस के घर में भी ओम स्वामी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उनकी इन्हीं हरकतों की वजह से बिग बॉस ने उन्हें बीच शो से ही घर से बाहर निकाल दिया था।

इस बार ‘नच बलिए’ में ‘बिग बॉस-10’ के घर में शामिल हुई मोनालीसा अपने पति के साथ हिस्सा लेंगी। मनवीर और नितिभा को भी इस शो के लिए ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें:

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement