Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मी टू' पर सुष्मिता सेन ने कहा, हमें सुनना व विश्वास करना होगा

'मी टू' पर सुष्मिता सेन ने कहा, हमें सुनना व विश्वास करना होगा

भारत में तेजी से बढ़ रहे अभियान और क्या यह सही समय पर हो रहा है, इस पर सुष्मिता ने कहा, "सही समय तब होता है जब महिला पैदा होती है। यह आज या कल के बारे में नहीं है। लेकिन, अगर हमने देर की है तो भी मैं सभी पर गर्व करूंगी।"

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: October 15, 2018 19:48 IST
सुष्मिता सेन- India TV Hindi
सुष्मिता सेन

मुंबई: पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को यौन शोषण के खिलाफ 'मी टू' अभियान के तहत अपने कटु अनुभवों के बारे में बोलने वाली महिलाओं पर गर्व है। उनका कहना है कि अब वक्त आ गया है सुनने का, विश्वास करने का, न्याय होने देने का। सुष्मिता ने यहां रविवार को बांबे टाइम्स फैशन वीक के मौके पर मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह मी टू अभियान के तहत हो रहे इन खुलासों से हतप्रभ नहीं हैं क्योंकि लोग काफी लंबे समय से इनसे वाकिफ हैं।

सुष्मिता ने कहा, "यह हर दफा हैरान कर देने वाला होने जा रहा है लेकिन हम अनजान लोग भी नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि हम भारत या विश्व में हो रही ऐसी चीजों के बारे में नहीं जानते। मुझे लगता है कि जो चीज ज्यादा हैरान कर देने वाली है, वह है कि हमने काफी समय से इन चीजों के बारे में सुना नहीं और इसके बारे में हमने कुछ भी किया नहीं। यह केवल शुरुआत है और आपको सुनना होगा, उस पर विश्वास करना होगा और न्याय की जीत होगी।"

भारत में तेजी से बढ़ रहे अभियान और क्या यह सही समय पर हो रहा है, इस पर सुष्मिता ने कहा, "सही समय तब होता है जब महिला पैदा होती है। यह आज या कल के बारे में नहीं है। लेकिन, अगर हमने देर की है तो भी मैं सभी पर गर्व करूंगी।"

उन्होंने कहा, "और, यह लैंगिक भेदभाव अकेले महिलाओं के लिए नहीं है। मुझे लगता है कि हमारा समाज और हमारे लोग सभी को खुद को व्यक्त करने के लिए खड़ा हुए हैं और एक आवाज बने हैं, यह बहुत शक्तिशाली चीज है। यह मुझे अपनी जिंदगी में देखने को मिला और इससे एक महिला और देश के एक नागरिक के रूप में मुझे गर्व है।"

Also Read:

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement