Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुष्मिता सेन ने बीमारी के दौरान फैन्स को साथ देने के लिए कहा- शुक्रिया, शेयर किया पोस्ट

सुष्मिता सेन ने बीमारी के दौरान फैन्स को साथ देने के लिए कहा- शुक्रिया, शेयर किया पोस्ट

सुष्मिता सेन ने बीमारी के दौरान अपना साथ देने के लिए फैन्स का शुक्रिया कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके शुक्रिया कहा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 06, 2019 14:03 IST
Sushmita sen
Image Source : INSTAGRAM Sushmita sen

सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बेटियों रेने और अलीशा के साथ और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रिश्तों के बारे में बात की। इसके साथ ही कैसे वह अपनी बीमारी से उभरी। अपनी बीमारी से उभरने के लिए फैन्स के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहने के लिए सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

सुष्मिता सेन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आप सभी लोग दिल हो। आपके दिल को छू जाने वाले मैसेज के लिए शुक्रिया। वूमेन वी लव में अपना सच शेयर करना सबसे अच्छा अनुभव था। याद रखें, हर शब्द जो कभी भी बोलते हैं। क्योंकि आप नहीं जानते इससे किसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल सकती है। आपको शब्दों ने मेरी जिंदगी बदल दी और मुझे सही होने की शक्ति दी। ऐसे बहुत से लोग हैं जो ऑटोइम्यून कंडीशन से ग्रसित होते हैं। मैं आपको समझ सकती हूं। अगर आपकी आत्मा शरीर से ज्यादा मजबूत है तो हमेशा आशा होती है। कभी खुद कोल अकेला ना समझें। कभी गिव अप ना करें। अपनी दवाईयों के साथ योगा करें। यह काम करता है। हमेशा राह मिल जाती है।

कुछ दिन पहले सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और बेटी रेने एवं अलिशा रहमान ने उनके इस उपलब्धि का जश्न बनाते हुए दोबारा उन्हें ताज पहनाया। सुष्मिता ने गुरुवार को केक के साथ एक फोटो ट्वीट किया और लिखा "क्या बेहतरीन सफर रहा है! मुझे मेरी गौरवपूर्ण पहचान देने के लिए मेरी मातृभूमि भारत का धन्यवाद। 25 वर्षो से मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है वह निस्संदेह मेरे जीवन की सबसे बड़ी कमाई है।"

Also Read:

Bharat Box Office collection Day 1: सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई

'छपाक' की शूटिंग के आखिरी दिन इमोशनल होकर दीपिका पादुकोण ने मेघना गुलजार को किया हग, शेयर किया फोटो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement