Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत की बहन ने लिखा, 'मैं उसे कभी छू नहीं पाऊंगी, हंसते हुए नहीं देख पाऊंगी, इस दर्द से...'

सुशांत की बहन ने लिखा, 'मैं उसे कभी छू नहीं पाऊंगी, हंसते हुए नहीं देख पाऊंगी, इस दर्द से...'

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अगले 10 दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाने की घोषणा की है।

Written by: IANS
Updated : September 17, 2020 19:36 IST
sushant sister takes a break from social media
Image Source : INSTAGRAM सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी

मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अगले 10 दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह इस दौरान ध्यान और प्रार्थना करेंगी और उन्हें दर्द से उबरने के लिए कुछ समय चाहिए। 

श्वेता ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आप कितना भी मजबूत रहने की कोशिश करो, लेकिन एक समय यह दर्द हावी हो जाता है कि भाई तो है ही नहीं। मैं उसे कभी छू नहीं पाऊंगी या फिर हंसते हुए कभी नहीं देख पाऊंगी।"

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता इस दर्द से उबरने में कितना समय लगेगा। मैंने 10 दिनों तक ऑनलाइन नहीं रहने का और ध्यान और प्रार्थना करने का फैसला किया है। वास्तव में मुझे इस दर्द से उबरने की जरूरत है।"

गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत की जांच तीन बड़ी एजेंसियां कर रही है। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement