Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत की बहन का इमोशनल पोस्ट, लिखा: वो बच्चे की तरह था, कोई प्यार से बात कर ले तो खुश हो जाता था'

सुशांत की बहन का इमोशनल पोस्ट, लिखा: वो बच्चे की तरह था, कोई प्यार से बात कर ले तो खुश हो जाता था'

सुशांत की बहन श्वेता ने कहा कि वो अपने भाई को इंसाफ दिलाकर रहेंगी। उन्होंने फैंस से #SatyagrahForSSR से जुड़ने की अपील की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 06, 2020 23:35 IST
sushant sister shweta singh kirti shares childhood pic of actor
Image Source : INSTAGRAM सुशांत की बहन ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में देश की तीन एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। हर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों-गवाहों से लगातार पूछताछ हो रही है। इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए जी-जान से जुटी हुई हैं। श्वेता ने सुशांत की बचपन की एक तस्वीर के साथ इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्टर के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमने एक-दूसरे से वादा किया था कि हम हमेशा एक-दूसरे की रक्षा करेंगे। लेकिन, मैं फेल हो गई भाई ... मैं फेल हो गई! लेकिन यहाँ एक और वादा है जो मैं और पूरा देश आपसे करते हैं, हम सच्चाई को खोज लेंगे, हम आपको न्याय दिलाएंगे! मैं अपने भाई को जानती थी, वह जिस तरह का व्यक्ति था, वह जीवन और आनंद से भरा था। वह एक बच्चे की तरह था, केवल एक चीज जिसे वह चाहता था वह था प्यार। कोई एक बार, प्यार से हाथ फेर दे सिर पर, प्यार से बात करे, इतना ही उन्हें खुश करने के लिए काफी था। वह ऐसा व्यक्ति नहीं था जो अपनी जान ले ले। मेरा दिल यह मानने को तैयार नहीं है। आइए हम अपने इरादे स्पष्ट रखें, हम जानना चाहते हैं कि सुशांत की मौत का कारण क्या है। यह सत्य का आग्रह है। #SatyagrahForSSR"

बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के समर्थकों ने उनके लिए सच्चाई और न्याय की मांग करने के कैम्पेन में शामिल होते हुए अमेरिका में एक कार रैली का आयोजन किया। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस रैली के एक वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स-ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा किया था। 

 

एक अन्य ट्वीट में श्वेता लिखती हैं, "प्रार्थना करें कि ईश्वर उन्हें यह मनोभाव दें कि दोषी अपने दोष को स्वीकार कर लें और अपनी आत्मा को पाप के बोझ से मुक्त करें हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरएसएसआर।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement