Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर CBI ने मांगी कानूनी राय

सुशांत की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर CBI ने मांगी कानूनी राय

सीबीआई के एक सूत्र ने कहा है कि एजेंसी जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला लेगी, हालांकि सीबीआई अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Written by: IANS
Updated : September 16, 2020 20:37 IST
sushant sisters case rhea
Image Source : INSTAGRAM सीबीआई के एक सूत्र ने कहा है कि एजेंसी जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला लेगी

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा उनकी दो बहनों और दिल्ली के एक डॉक्टर के खिलाफ दायर की गई एक नई प्राथमिकी पर कानूनी राय मांगी है। 

रिया द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में अभिनेत्री ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ अवसाद व तनाव की समस्या से जूझने में सुशांत की मदद करने के बहाने फर्जी पर्चा बनाने का आरोप लगाया है।

सुशांत मामले की जांच कर रही SIT टीम के सभी मेंबर्स का हुआ कोविड-19 टेस्ट, रिपोर्ट आई निगेटिव

सीबीआई के एक सूत्र ने कहा है कि एजेंसी जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला लेगी, हालांकि सीबीआई अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सूत्र ने कहा कि सीबीआई कानूनी राय ले रही है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को पटना पुलिस की प्राथमिकी को केंद्र के निर्देशानुसार केंद्रीय एजेंसी को सौंपने की मंजूरी दी थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement