सुशांत सिंह राजपूत मामले में ईडी ने आज रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ की है। रिया और शौविक से ईडी की पूछताछ अब पूरी हो गई है। वह दोनों ईडी के ऑफिस से बाहर आ गए हैं। यह पूछताछ सुबह करीबन 12 बजे से चल रही थी।
पूछताछ के दौरान रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती सांताक्रुज स्तिथ प्राइम रोज बिल्डिंग गए।। वहां दस मिनट रुके। जो भी कागज़ात ईडी ने मांगे थे वो लेकर वापस ईडी दफ्तर के लिए निकले है। दोबारा पूछताछ के बाद शौविक रिया के साथ ईडी के ऑफिस से बाहर आ गए हैं।
ईडी के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, जांच एजेंसी ने दिवंगत अभिनेता के बैंक खाते से वित्तीय लेनदेन से संबंधित 20 से अधिक प्रश्नों का एक सेट तैयार किया थे, जो 14 जून को अपने बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे।
ईडी ने 31 जुलाई को रिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। यह मामला दिवंगत अभिनेता के खाते से कथित रूप से 15 करोड़ रुपये के "संदिग्ध लेनदेन" से संबंधित है।
बता दें कि सुशांत के पिता के.के. सिंह ने 25 जुलाई को पटना में एफआईआर दर्ज की थी। इसमें उन्होंने रिया, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी पर सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाने, धोखाधड़ी करने और सुशांत को बंधक बनाने का आरोप लगाया था।
ईडी ने मामले में बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर रिया और उसके परिवार के सदस्यों का नामजद किया है। ईडी ने उन फर्मों के वित्तीय लेनदेन का विवरण भी मांगा है, जिनमें रिया और शोविक डायरेक्टर हैं।
इससे पहले रिया ने ईडी से अनुरोध किया था कि वह सुशांत की मौत के मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में उसकी पूछताछ को फिलहाल टाल दे और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद ही उससे पूछताछ करे, लेकिन ईडी ने उसके अनुरोध को खारिज कर दिया था।
वहीं गुरुवार को सीबीआई ने अभिनेता की मौत के मामले में रिया और उसके परिवार के सदस्यों पर मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:
मुझे नहीं, सुशांत मामले की जांच को क्वारंटीन किया गया : पटना एसपी विनय तिवारी
सुशांत की डायरी के कुछ पन्ने हत्यारे की ओर इशारा कर सकते हैं : वकील विकास सिंह
सुशांत मामले को सुलझाने में जुटी सीबीआई, मामला एसआईटी को सौंपा