Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रणवीर शौरी ने बॉलीवुड में गैंग को लेकर कही ये बात

रणवीर शौरी ने बॉलीवुड में गैंग को लेकर कही ये बात

नेपोटिज्म की बहस पर रणवीर शौरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोगों को विरासत में मिलता है फिल्मी सम्राज्य।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 27, 2020 21:26 IST
रणवीर शौरी ने बॉलीवुड गैंग को लेकर किया ट्वीट
Image Source : INSTAGRAM/RANVIRSHOREY रणवीर शौरी ने बॉलीवुड गैंग को लेकर किया ट्वीट

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म, इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है। इस पर कई सेलेब्स अपनी राय रख चुके हैं। कंगना रनौत, शेखर सुमन, ए आर रहमान जैसे  सितारों ने कई खुलासे किए। अब रणवीर शौरी भी इस बहस में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने ट्वीट करके बॉलीवुड के गैंग के बारे में जिक्र किया। 

रणवीर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'गैंग..मूलरूप से  कुछ शक्तिशाली, भ्रष्ट चालाक बूढों और कुछ दूसरी पीढ़ी के युवा प्रोड्यूसरों  का पारस्परिक रूप से गठबंधन है। जिन्हें फिल्मी साम्राज्य विरासत में मिला हैं। इन सभी का काम पिरामिड के टॉप पर कंट्रोल रखना है और मिलनसार सितारे रखना है।'

सुशांत सिंह राजपूत केस: मुंबई पुलिस ने करण जौहर को भेजा समन, इस सप्ताह दे सकते हैं बयान

रणवीर सिंह पहले भी एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं।  उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड में इस समय जो बहस चल रही है उस पर न सिर्फ मुझे खुलकर बात अपने विचार रखने चाहिए बल्कि मुझे ऐसा लगता है कि हर किसी इस बारे में खुल कर अपनी बात रखनी चाहिए। हर किसी के पास अपना-अपना सच और अनुभव है। जिसे सबके सामने लाना बहुत ही जरूरी है। 

सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आई, जानिए फोरेंसिक एक्सपर्ट ने क्या कहा 

आपको बता दें रणवीर शौरी सुशांत सिंह राजपूत के साथ साल 2019 में आईं फिल्म सोनचिरैया में नजर आ चुके हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement