सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में हर दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं। एक्टर के पिता केके सिंह के द्वारा पटना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। इस बीच सुशांत के पूर्व स्टाफ अंकित आचार्य ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की और बताया कि रिया के जिंदगी में आने के बाद सुशांत की जिंदगी काफी बदल गई थी।
अंकित ने ये भी बताया कि सुशांत 4 महीने का ब्रेक लेकर फार्मिंग करना चाहते थे। वो वर्चुअल गेम भी लॉन्च करने की तैयारी में थे।
वहीं, बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय का सुशांत सिंह राजपूत मामले में नया बयान सामने आया है। उन्होंने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया गया है। रिया चक्रवर्ती से अभी तक कोई संपर्क नहीं है।
गुप्तेश्वर पांडे ने आगे कहा कि हमारे पास एफआईआर के अलावा कुछ नहीं है। सीसीटीवी फुटेज नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं है। सहयोग नहीं मिलने की वजह से जांच में बहुत कठिनाई हो रही है। मुंबई पुलिस ने जिन अब तक जितनी पड़ताल की है, उसकी डिटेल्स भी नहीं मिली। कानून सभी को मानना पड़ेगा।
वहीं, कई लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज करने के बाद अब बिहार पुलिस दिशा सालियान के सुसाइड से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। पुलिस मालूम कर रही है कि सुशांत और दिशा की मौत का या फिर सुसाइड का कोई कनेक्शन तो नहीं है। बता दें कि दिशा सुशांत की एक्स-मैनेजर थीं और उन्होंने भी सुसाइड किया था।
दरअसल, 14 जून को सुशांत की आत्महत्या से ठीक 6 दिन पहले यानि 8 जून को दिसा सालियान की भी मौत हो गई थी। क्या इन दोनों मौतों का आपस में कोई कनेक्शन है? क्या दिशा का केस बिहार पुलिस री ओपन करेगी? फैंस को इन सभी सवालों के जवाब का इंतजार है।
ये भी पढ़ें:
सुशांत सिंह राजपूत केस सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा- गृहमंत्री अनिल देशमुख
सुशांत सिंह राजपूत के नौकर नीरज ने बताया,आखिर 14 जून को क्या हुआ था
कार्तिक आर्यन ने फिर से देखी सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा', शेयर किया अपना फेवरेट सीन