सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी का बयान सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुशांत की फैमिली ने फोन कर स्टेटमेंट देने को कहा। 15 करोड़ को लेकर रिया के खिलाफ बयान देने को कहा। सुशांत की फैमिली के फोन के बाद पुलिस को कॉल की।
वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में बयान दिया है। उनका कहना है कि लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल दिख रहा है। राज्य सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच कराए।
बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि "मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस की मदद नहीं कर रही है। बिहार पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है।"
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत के नौकर ने बिहार पुलिस से पूछताछ के दौरान यह साफ किया कि आत्महत्या से पहली रात सुशांत के घर कोई पार्टी नहीं हुई थी। सुशांत की कॉल डिटेल से मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत ने देर रात तकरीबन दो बजे, दो फोन कॉल किए थे। ये फोन कॉल रिया चक्रवर्ती और उनके दोस्त महेश शेट्टी को किया था, लेकिन दोनों से ही उनकी बात उस रात हो ना सकी।
सुशांत केस में अंकिता लोखंडे का नया खुलासा, रिया के दावे के उलट कही ये बात
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री ने बयान दिया है कि मुंबई पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है। आगे भी ठीक से जांच करेगी। इस मामले को सीबीआई को सौंपने की जरूरत नहीं है।
वहीं, पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें पटना राज्य पुलिस से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को जांच स्थानांतरित करने की मांग की गई है।
दूसरी तरफ करणी सेना ने सरकार से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच शुरू करने का आग्रह किया है। करणी सेना के कुछ सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार मामले की सीबीआई जांच शुरू नहीं करती है, तो हिंसक विरोध प्रदर्शन होंगे। वहीं, इस मामले में राजनीतिक दल भी अलर्ट मोड पर है। हाल ही में दिवंगत अभिनेता के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायवती ने भी सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई है।
ये भी पढ़िए:
सुशांत खुदकुशी मामला: सुब्रमण्यम स्वामी ने की सीबीआई जांच की मांग, दूसरे पत्र में लगाया ये आरोप
सुशांत मामले में ईडी ने रिया के खिलाफ एफआईआर और बैंक लेनदेन का विवरण मांगा
रिया ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा, सुशांत के पिता ने मुझे गलत तरीके से फंसाया है