सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका का विरोध करेगी। बिहार सरकार की तरफ से मुकुल रोहतगी रखेंगे पक्ष। इसके अलावा राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में केविएट अर्जी दाखिल करेगी।
अभिनेता की मौत की सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अलका प्रिया नाम के वादी की याचिका खारिज कर दी है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि पुलिस को अपना काम करने दो। इस पर वकील ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक हित में बहुत कुछ किया था। बच्चों को नासा भेजा। इस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि इस बात का कोई लेना-देना नहीं है कि कोई व्यक्ति अच्छा था या बुरा।
दूसरी तरफ बिहार पुलिस ने बिल्कुल प्लांड तरीके से अपनी जांच पड़ताल शुरू की है। 3 घंटे अंधेरी के क्राइम ब्रांच में रहने के बाद बिहार पुलिस सीधा वर्सोवा के पर्ल हाइट्स नामक बिल्डिंग में पहुंच और सुशांत सिंह राजपूत के एक नौकर को बुलाकर करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की है।
इसके बाद वहां से निकल कर टीम गोरेगांव की तरफ रवाना हुई। मीडिया से बचते बचाते उन्होंने सुशांत की बहन मीतू को एक अज्ञात जगह में बुलाकर करीब 4 घंटे की पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। जहां बिहार पुलिस को बहुत सारी अहम जानकारी मिली।
(रिपोर्ट: जोइता मित्रा सुवर्णा)